भारती सिंह की लग्जरी घड़ी पर आई प्रियंका चोपड़ा की प्रतिक्रिया, बोलीं- तुम तो ब्रांड एंबेसडर बन सकती हो
कॉमेडी की क्वीन भारती सिंह इन दिनों अपनी प्रेग्नेंसी को एन्जॉय कर रही हैं। इसी बीच वो अपने फैंस के साथ लगातार व्लॉग्स के जरिए अपनी जिंदगी को खुलकर दिखा रही हैं।हाल ही में भारतीको उनके पति हर्ष लिंबाचिया ने एक बेहद लग्जरी गिफ्ट की।भारती ने घड़ी को दिखाते हुए बताया कि प्रियंका के हाथ में जब से उन्होंने ये घड़ी देखी थी तभी से ही उन्हें ये चाहिए थी। अब भारती के इसी व्लॉग पर प्रियंका चोपड़ा का रिएक्शन आ गया है। भारती सिंह को मिली लग्जरी घड़ी भारती ने अपने व्लॉग में इस घड़ी को दिखाते हुए बड़े प्यार से कहा, 'प्रियंका चोपड़ा, मैंने भी ले ली आपकी जैसी घड़ी, सुन रही हो क्या” जिस पर हर्ष मजाक में बोले, 'क्या वो तुम्हारा व्लॉग देखती हैं'भारती ने फैंस से रिक्वेस्ट की कि वो इस वीडियो को इतना शेयर करें कि ये प्रियंका तक पहुंच जाए। और हुआ भी कुछ ऐसा ही- व्लॉग सीधा प्रियंका चोपड़ा तक पहुंचा और उनका जवाब सोशल मीडिया पर छा गया। View this post on Instagram A post shared by Akshay Sanjivrao Bele (@bhartisingvlog) यह खबर भी पढ़ें:'अच्छे पति नहीं हैं गोविंदा', सुनीता आहूजा का फिर चौंकाने वाला दावा, बोलीं- हीरोइनों के साथ बिताते थे वक्त प्रियंका चोपड़ा ने किया रिएक्ट प्रियंका ने लिखा, 'मैं देख रही हूं और तुम पर ये घड़ी मुझसे भी ज्यादा खूबसूरत लग रही है। तुम तो घड़ी की कंपनी कीअगली ब्रांड एंबेसडर हो, बस अभी तक उन्हें पता नहीं था।' साथ ही उन्होंने भारती और उनके परिवार को ढेर सारा प्यार भी भेजा। सोशल मीडिया पर प्रियंका के इस रिएक्शन की जमकर तारीफ हो रही है। एक यूजर ने लिखा, 'कुछ नया नहीं, बस प्रियंका का वही पुराना प्यार और विनम्रता।'तो किसी ने लिखा, 'यही तो है असली स्टारडम- जब आप बड़े होकर भी दूसरों की खुशी में शामिल हों।' बता देंइस लग्जरी वॉच की कीमत लगभग 20 लाख बताई जा रही है। भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया की शादी भारती और हर्ष की जोड़ी टीवी की सबसे प्यारी जोड़ियों में से एक मानी जाती है। दोनों की मुलाकात कॉमेडी सर्कस के सेट पर हुई थी और साल 2017 में उन्होंने शादी कर ली। आज वोअपने बेटे लक्ष यानी गोला के पैरेंट्स हैं और हाल ही में भारती ने अपनी दूसरी प्रेग्नेंसी की भी घोषणा की है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए लिखा-'हम दोबारा प्रेग्नेंट हैं, गणपति बप्पा मोरया।' भारती ने कई बार कहा है कि इस बार वो बेटी चाहती हैं, ताकि उनका परिवार पूरा हो जाए। वहीं फैंस भी उनके इस नए सफर के लिए उन्हें खूब शुभकामनाएं दे रहे हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 09, 2025, 06:28 IST
भारती सिंह की लग्जरी घड़ी पर आई प्रियंका चोपड़ा की प्रतिक्रिया, बोलीं- तुम तो ब्रांड एंबेसडर बन सकती हो #Bollywood #Hollywood #Television #Entertainment #National #PriyankaChopra #BhartiSingh #HaarshLimbachiyaa #BvlgariWatch #SerpentiCollection #SubahSamachar
