Fact Check: प्रियंका गांधी के दो साल पुराने वीडियो को भ्रामक दावे के साथ किया जा रहा शेयर, पढ़ें पूरी पड़ताल
कांग्रेस की वोटर अधिकार यात्रा के दौरान दरभंगा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपशब्द कहे जाने पर सियासी पारा चढ़ा हुआ है। भाजपा ने इसके विरोध में बीते गुरुवार को बिहार बंद का भी आह्वान किया था। इसी बीच सोशल मीडिया पर कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी काएक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो शेयर कर दावा किया जा रहा है किप्रियंका गांधीने कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के पहले ऐसे प्रधानमंत्री हैं, जो हमेशा अपनेही दुख में रोते रहते हैं। तेरे नाम फिल्म के जैस उन पर एक फिल्म बनेगी मेरे नाम। अमर उजाला ने अपनी पड़ताल में वायरल दावे को गलत पाया है। हमने पाया कि वायरल वीडियो करीब दो साल पुराना है, जिससे अभी कीघटना से जोड़कर शेयर किया जा रहा है। क्या है दावा सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर दावा किया जा रहा है कि प्रियंका गांधीने कहा है कि मोदी देश के पहले प्रधानमंत्री है, जो हमेशा अपनी दुख में रहते हैं। मेघ अपडेट्स (@MeghUpdates) नाम के एक्स यूजर ने लिखा “चौंकाने वाली बात! प्रियंका ने प्रधानमंत्री मोदी का उनकी दिवंगत मां पर की गई गंदी गालियों पर बोलने के लिए मजाक उड़ाया। इस शर्मनाक हमले की निंदा करने के बजाय, वह उनका मजाक उड़ा रही हैं और मुस्कुरा रही हैं।“ पोस्ट का लिंक आप यहां और आर्काइव लिंक यहां देख सकते हैं। इसी तरह के कई अन्य दावों के लिंक आप यहां और यहां देख सकते हैं। इनके आर्काइव लिंक आप यहां और यहां देख सकते हैं। पड़ताल इस दावे की पड़ताल करने के लिए हमने सबसे पहले वीडियो के कीफ्रेम को गूगल रिवर्स इमेज पर सर्च किया। इस दौरान हमें एएनआई समाचार एजेंसी की रिपोर्ट मिली। यह रिपोर्ट 15 नंवबर 2023 को प्रकाशित की गई है। रिपोर्ट में बताया गया है "कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी, जो चुनावी राज्य मध्य प्रदेश में हैं, उन्होंने सीधी में एक सार्वजनिक रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मजाक उड़ाया और कहा, "चूंकि पीएम मोदी रोते रहते हैं, इसलिए सलमान खान की 'तेरे नाम' की तरह उन पर 'मेरे नाम' फिल्म बनाई जानी चाहिए।" इसके बाद हमें द इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट मिली। यह रिपोर्ट 15 नवंबर 2023 को प्रकाशित की गई है। रिपोर्ट में बताया गया है “कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर व्यंग्यात्मक टिप्पणी की। उन्होंने सुझाव दिया कि प्रधानमंत्री पर एक फिल्म बनाई जानी चाहिए जिसका शीर्षक सलमान खान की 'तेरे नाम' जैसा हो, जिसका नाम 'मेरे नाम' हो, क्योंकि प्रधानमंत्री भाषणों के दौरान अक्सर रोते हैं।” आगे की पड़तालके लिए हमने अमर उजाला के न्यूज डेस्क से संपर्क किया। इस दौरान हमें एक रिपोर्ट मिली। यह रिपोर्ट 16 नंवबर 2023 को प्रकाशित की गई है। रिपोर्ट में बताया गया है कि एमपी के दतिया में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए प्रियंका गांधी ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि, "जैसे सलमान खान पूरी फिल्म में शुरू से लेकर आखिरी तक रोते रहते हैं, उसी तरह पीएम मोदी जी भी बस रोते ही रहते हैं। मुझे लगता है कि मोदी के ऊपर भी एक फिल्म बनाते हैं जिसका नाम रखेंगे मेरे नाम'। पड़ताल का नतीजा हमने अपनी पड़ताल में वायरल वीडियो को दो साल पुराना पाया है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 08, 2025, 15:23 IST
Fact Check: प्रियंका गांधी के दो साल पुराने वीडियो को भ्रामक दावे के साथ किया जा रहा शेयर, पढ़ें पूरी पड़ताल #FactCheck #National #PmModi #PmModiNews #PriyankaGandhi #CongressPriyankaGandhi #PriyankaGandhiOnModi #SubahSamachar