Rampur Bushahar News: रोहड़ू स्कूल में नवाजे मेधावी
रोहडू़। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल रोहडू़ (छात्र) में मंगलवार को वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में खेल और शैक्षणिक गतिविधियों में अव्वल रहने वाले मेधावियों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में विधायक मोहन लाल ब्राक्टा ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। समारोह में छात्रों ने सरस्वती वंदना से कार्यक्रम का आगाज किया। इसके बाद विद्यार्थियों ने विभिन्न प्रस्तुतियों से खूब वाहवाही लूटी। प्रधानाचार्य राजेश चौहान ने वार्षिक रिपोर्ट पढ़कर साल भर की गतिविधियों के बारे में अभिभावकों और अन्य लोगों को अवगत करवाया। शिक्षा के क्षेत्र में युवराज, अथर्व, मोहम्मद कोसर, रजत, कृष, ओजस फिष्टा, निशांत, आर्यन चौहान, पारस रुकटा, सयंम शर्मा, ईशान पांडे, चिराग शर्मा, दिवांश राजटा, पारस शर्मा, राजन, अरशव फाल्टा, मुकुल, वंश भारती, रेयांश, मांटा, कुशागर, राजवीर सिंह, करण शर्मा, आदर्श मेहता, वंश लूटा, अभिनव शर्मा, सारांश, सांकित, विवेक कुमार, उज्ज्वल, ओजस दिवांटा, अविनाश, आदित्य, पियुष, मनीष, मंदीप, शावन रेटका, अनमोल को पुरस्कृत किया गया। खेलों में बेहतरीन प्रदर्शन करने पर ओजस चौहान, विनीत, मयंक नलवा, दक्ष, प्रियांशु राणा, नितिन भारद्वाज, कार्तिक शर्मा, अध्यानन सुनांटा, अभिनव शर्मा, आरुष मांटा, हन्नी, शुभम, अभय ब्राक्टा, चिराग, दीक्षित, अखिल, एशवाल, मयंक खुराना, समर सोनी, परीक्षित, रोहित, नीतिश, नितिन, आदित्य चौहान, आदित्य कुमार, रीतुल, रिशब, आर्यन, प्रांजल, रुबल, आदर्श, रोहन राजवंश, उज्जवल, क्षितिज, रीतिश, पियुश, सत्येंद्र, अन्नत शर्मा, सुशांत, राजन, सुगम, मोंटू, विमर्श, अनमोल, सूर्या प्रताप, विनोद और दीपक को पुरस्कृत किया गया। इस मौके पर भगवान सिंह बाल्टू, कैलाश सुंदेटा, यशवंत शर्मा, मोहिंद्र पाल और संगीता चौहान सहित अन्य उपस्थित रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 27, 2022, 22:36 IST
Rampur Bushahar News: रोहड़ू स्कूल में नवाजे मेधावी #RohruNewsPrizeDistributionFunctionInSchool #SubahSamachar