Almora News: कैकी लागी नजर भागी, कैक लागो फिटकारा 17-22-03
द्वाराहाट (अल्मोड़ा)। लोकगायक प्रकाश कहाला ने जोशीमठ की घटना पर अपना दर्द गीत के माध्यम से पेश किया है। उन्होंने लिखा है कि कैकी लागी नजरा भागी कैक लागो फिटकारा, जोशीमठ नाथ नारसिंघा किलै पड़ी दरारातल्ली कहाली निवासी लोक गायक प्रकाश कहाला का गीत नीलम कैसेट्स के यूट्यूब चैनल पर इन दिनों छाया हुआ है। कहाला लंबे समय से अपने गीतों के माध्यम से उत्तराखंड की संस्कृति के संरक्षण में लगे हुए हैं। इससे पूर्व उनका लाल बोतल शराबा तू छै बड़ी खराबा गीत शादी विवाह आदि समारोहों में धूम मचाते हुए लोगों की जुबां में बस गया है। इसके अलावा भी जै मां दूनागिरी आदि उनके कुमाऊंनी में गाए गीत लोकप्रिय हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 14, 2023, 23:43 IST
Almora News: कैकी लागी नजर भागी, कैक लागो फिटकारा 17-22-03 #Cultural #SubahSamachar