UP News : प्रो. अब्दुल और प्रो. अतीकुल्लाह को उर्दू अकादमी का सर्वोच्च सम्मान, प्रो. तारिक को प्रेमचंद इनाम
उत्तर प्रदेश उर्दू अकादमी का सर्वोच्च सम्मान मौलाना अबुल कलाम आजाद पुरस्कार वर्ष 2019 के लिए दिल्ली के प्रो. अब्दुल हक और वर्ष 2021 के लिए प्रो. अतीकुल्लाह को दिया जाएगा। इसके तहत विजेताओं को पांच लाख रुपये की धनराशि दी जाती है। पुरस्कारों की घोषणा अकादमी के चेयरमैन चौधरी कैफुल वरा की अध्यक्षता में आयोजित कार्यकारिणी समिति की बैठक में की गई। वर्ष 2019 के पुरस्कारों की घोषणा कोरोना महामारी के चलते नहीं की जा सकी थी। अकादमी के मीडिया सेंटर के कोआर्डिनेटर आलोक श्रीवास्तव ने बताया कि पुरस्कार वितरण अकादमी के 50 साल और उर्दू पत्रकारिता के 200 साल पूरे होने पर आयोजित होने वाले जश्न में किया जाएगा। इसका आयोजन उर्दू अकादमी में 17, 18, 19 व 20 मार्च को होगा। वर्ष 2019 के लिए डेढ़ लाख रुपये का अमीर खुसरो पुरस्कार अलीगढ़ के प्रो. सैयद मोहम्मद हाशिम और प्रो. मोहम्मद हसन इनाम बनारस की डॉ. नफीस बानो को दी जाएगी। एक लाख रुपये का मजमूई अदबी खिदमात कैटेगरी में शायरी के लिए बनारस के अशअर रामनगरी, फिक्शन में अलीगढ़ के अहमद रशीद, मसूद हसन रिजवी इनाम अलीगढ़ के प्रो. शहाबुद्दीन साकिब को और प्रेमचंद इनाम लखनऊ के प्रो. तारिक सईद को दिया जाएगा। ये हुए वर्ष 2021 के पुरस्कारों के लिए चयनित वर्ष 2021 के लिए मौलाना अबुल कलाम आजाद पुरस्कार दिल्ली के प्रो. अतीकुल्लाह को दिया जाएगा। इसी तरह अमीर खुसरो पुरस्कार आजमगढ़ के प्रो. इश्तियाक अहमद जिल्ली और प्रो. मोहम्मद हसन इनाम गोरखपुर के प्रो. फिरोज अहमद को दिया जाएगा। मजमूई अदबी खिदमात कैटेगरी में संभल के डॉ. तारिक कमर को शायरी के लिए, प्रयागराज की शाइस्ता फाखरी को फिक्शन, बनारस के प्रो. नसीम अहमद को तहकीक, अलीगढ़ के प्रो. खुर्शीद अहमद को तनकीद, गोरखपुर के सैयद फरीद अहमद व गाजीपुर के ऐहताशामुद्दीन सिद्दीकी को उर्दू अदब और सीतापुर हसन अय्यूबी को तर्जुमा के लिए दिया जाएगा। इसी तरह एक लाख रुपये का डॉ. सुगरा मेंहदी इनाम गोरखपुर के महेश अश्क को कौमी यकजहती के लिए और प्रो. रफत जमाल को दिया जाएगा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 27, 2023, 11:55 IST
UP News : प्रो. अब्दुल और प्रो. अतीकुल्लाह को उर्दू अकादमी का सर्वोच्च सम्मान, प्रो. तारिक को प्रेमचंद इनाम #CityStates #Lucknow #SubahSamachar