UP: खंदारी से प्रतापपुरा तक बनेगा 15 किमी. लंबा फ्लाईओवर, शाहगंज से गुजरेगा...डीएम ने दिए सर्वे के निर्देश
शहर की लाइफ लाइन कही जाने वाली एमजी रोड को जाम से निजात मिलेगी। एमजी रोड का यातायात परिवर्तित करने के लिए सबसे लंबा फ्लाईओवर बनेगा। यह खंदारी से शुरू होकर राजामंडी, लोहामंडी, शाहगंज होते हुए प्रतापपुरा को जोड़ेगा। आगरा-दिल्ली हाईवे से वाहन इस फ्लाईओवर के जरिये सीधे माल रोड जा सकेंगे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 18, 2025, 08:22 IST
UP: खंदारी से प्रतापपुरा तक बनेगा 15 किमी. लंबा फ्लाईओवर, शाहगंज से गुजरेगा...डीएम ने दिए सर्वे के निर्देश #CityStates #Agra #UttarPradesh #Jam #MgRoad #AgraMgRoad #Khandari #LohaMandi #Shahganj #AgraNews #जाम #एमजीरोड #आगराएमजीरोड #SubahSamachar