Balrampur News: महाकुंभ के जाम में रोडवेज बसों के फंसने से बढ़ी दिक्कत
बलरामपुर। महाकुंभ के जाम में रोडवेज बसों के फंसने से यात्रियों की परेशानी बढ़ गई है। रोडवेज बसें न होने से बलरामपुर डिपो पर सन्नाटा पसरा है। कुछ बसों से यात्रियों को बहराइच, उतरौला, गोंडा व तुलसीपुर भेजा गया है। रोडवेज बस अड्डे पर रविवार को मौजूद यात्री राम कुमार ने बताया कि परिवार के साथ दिल्ली जाने के लिए चार घंटे से इंतजार कर रहे हैं। रोडवेज बस के आने पर भेजने की बात बताई गई है। बस का इंतजार कर रहे हैं। यात्री रामपाल, दीपक, शिवकुमार, बलदेव व रोशनी ने बताया कि उतरौला जाने के लिए रोडवेज बस का इंतजार कर हे हैं। बलरामपुर डिपाे पर बसें न होने से दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बहराइच जाने के लिए इंतजार कर रहे यात्री मनोज, सोनू व माेनू ने बताया कि घंटों से बस का इंतजार कर रहे थे। इसी बीच एक बस को आई है तो उसे बहराइच भेजा जा रहा है, जिससे राहत मिली। लखनऊ रूट से प्रयागराज जाने पर यात्रियों को 195 रुपये अधिक खर्च करने पड़ रहे हैं। अयोध्या से होकर जाने वाली रोडवेज बसों पर 344 रुपये का टिकट लेना पड़ रहा है, वहीं लखनऊ रूट से जाने पर 549 रुपये का टिकट लेना पड़ता है।अभी भी नहीं पहुंची 55 बसेंमहाकुंभ मेले में श्रद्धालुओं को अमृत स्नान कराने ले गईं रोडवेज की 55 बसें अभी तक वापस नहीं लौट सकी हैं। शनिवार तक जाम में रोडवेज की 65 बसें फंसी थीं, जिसमें से बलरामपुर डिपो 10 बसें वापस आई हैं। डिपो की वरिष्ठ केंद्र प्रभारी तरन्नुम का कहना है कि रविवार को 11 बसें लखनऊ रूट से प्रयागराज भेजी गई हैं। अयोध्या रूट पर जाम के चलते एक 40 सीट वाली छोटी बस भेजी गई है। अयोध्या रूट पर जगह-जगह जाम होने से रोडवेज की 52 सीट वाली बड़ी बसें नहीं भेजी जा रही हैं।अन्य रूटों पर भेजी जा रही बसेंबलरामपुर डिपो में 86 बसें हैं। महाकुंभ में बलरामपुर डिपो की 65 रोडवेज बसें भेजी गई थीं, 55 अभी तक जाम में फंसी हैं। बाकी बची 31 बसों को अन्य रूट से दिल्ली, कानपुर, बहराइच व उतरौला भेजा जा रहा है। - गोपीनाथ दीक्षित, एआरएम
- Source: www.amarujala.com
- Published: Feb 16, 2025, 21:04 IST
Balrampur News: महाकुंभ के जाम में रोडवेज बसों के फंसने से बढ़ी दिक्कत #UpNews #BalrampurNews #SubahSamachar