Meerut News: एसडीएम कार्यालय पर धरना देकर उठाई समस्याएं
भाकियू ने किसानों आदि की समस्याओं के संबंध में धरना देकर ज्ञापन दियासंवाद न्यूज एजेंसीमवाना। भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) के कार्यकर्ताओं ने बाईपास मार्ग का निर्माण कराए जाने आदि समस्याओं के संबंध में धरना देकर एसडीएम संतोष कुमार सिंह को ज्ञापन दिया। धरना तीन घंटे पश्चात एसडीएम के आश्वासन पर समाप्त हो गया। भाकियू के एनसीआर महासचिव नरेश चौधरी के नेतृत्व में कार्यकर्ता ट्रैक्टर-ट्राॅलियों के माध्यम से सुबह 11:15 बजे तहसील पहुंचे और समस्याओं के संबंध में एसडीएम कार्यालय के समक्ष धरना शुरु कर दिया। कार्यकर्ताओं की मांग थी कि मिल बाईपास मार्ग खस्ता हाल है। गड्ढे बन गए हैं। मिल का पेराई सत्र शुरु होने से पहले उसका निर्माण कराया जाए, बस स्टैंड पुलिस चौकी से भैंसा रोड पर रजबहा तक सड़क के दोनों ओर किए गए अतिक्रमण को हटवाया जाए। क्षेत्र में चल रहे अवैध खनन पर रोक लगवाई जाए। क्षेत्र में काटी जा रही अवैध काॅलोनियों की जांच कराकर कार्रवाई किए जाने की मांग की। गांव भैंसा निवासी सुशील कुमार ने खेत पर जाने वाली चकरोड व खेत के सामने प्राचीन कुएं से अवैध कब्जा हटवाने, थाना किठौर के गांव जडौदा में कुएं की जमीन पर शिव मंदिर का निर्माण कराने की अनुमति दि जाने की मांग की। रठौरा कला के लोगों ने बहबलपुर की सीमा से आ रहे रास्ते व नाले को लोगों ने जोत रखा है। पानी ओवरफ्लो होकर किसानों के खेतों में भर जाता है। उक्त रास्ते व नाले को अतिक्रमण मुक्त कराने की मांग की। गांव अकबरपुर सादात के कब्रिस्तान की भूमि पर अवैध कब्जा कर मकान का निर्माण कर लिया है। निर्माण को ध्वस्त कराकर कब्जा मुक्त कराने की मांग की है। एसडीएम ने धरना स्थल पर पहुंचकर शिकायतों को सुनकर शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया। इसके बाद धरना समाप्त हो गया। ज्ञापन देने वालों में सहंदर, कल्याण सिंह, रिछपाल, डाॅ. टीटू, मनोज खत्री, सूरज सिंह, राशिद, नवीन, अनूप सिंह, सुशील, परविंद्र आदि मौजूद थे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 24, 2025, 18:05 IST
Meerut News: एसडीएम कार्यालय पर धरना देकर उठाई समस्याएं #ProblemsRaisedByStagingASit-inAtTheSDMOffice #SubahSamachar
