प्राथमिकता से होगा समस्याओं का निस्तारण : सीडीओ
प्राथमिकता से होगा समस्याओं का निस्तारण : सीडीओकलेक्ट्रेट सभागार में किसान दिवस का आयोजन, किसानों ने उठाई समस्याएं पडरौना। मुख्य विकास अधिकारी गुंजन द्विवेदी की अध्यक्षता में जनपद स्तरीय किसान दिवस का आयोजन बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में किया गया। इस दौरान उन्होंने कहा कि किसानों की समस्याओं का समाधान प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा। बैठक में पिछली कार्यवृत्ति के संदर्भ में चर्चा करते हुए किसानों की समस्याएं सुनीं गईं। किसानों की मुख्य समस्याओं में किसान सम्मान निधि का पैसा समय से नहीं मिलना, पीएम किसान पोर्टल पर गलत डाटा, खेत में विद्युत तार लटके होने की शिकायत, यूरिया के सापेक्ष नैनो यूरिया दिए जाने का प्रकरण, माइनर में पानी नहीं, रोटावेटर की सब्सिडी आदि समस्याएं शामिल थीं। इस दौरान पीएम किसान सम्मान निधि के बारे में उपनिदेशक कृषि ने बताया कि सभी पात्र कृषक अपना ई-केवाईसी करवा लें। बैंक खाते की आधार सीडिंग (आधार और बैंक एकाउंट को जुड़ाव) आवश्यक रूप से करें। उन्होंने बताया कि जिन किसानों का भू-लेख अंकण अभी तक नहीं हुआ है। वे अपना भू-लेख अंकन करवा लें। बिजली संबंधी समस्याओं के संदर्भ में अधिशासी अभियंता विद्युत को मुख्य विकास अधिकारी ने निर्देशित किया। यूरिया के साथ नैनो यूरिया दिए जाने के प्रकरण में एआर को-ऑपरेटिव शिवजी यादव को संबंधित समस्या के निस्तारण के लिए निर्देशित किया। इस दौरान उप निदेशक कृषि आशीष कुमार, जिला कृषि अधिकारी बीआर मौर्य, प्रभागीय वनाधिकारी अनिल श्रीवास्तव सहित अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद थे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 18, 2023, 23:45 IST
प्राथमिकता से होगा समस्याओं का निस्तारण : सीडीओ #ProblemsWillBeResolvedOnPriority:CDO #SubahSamachar