Kangra News: नरवाणा पैराग्लाइडिंग साइट को फिर से अधिसूचित करने की प्रक्रिया शुरू
धर्मशाला। दो बार पैराग्लाइडिंग एक्यूरेसी कप की मेज़बानी कर चुकी नरवाणा साइट को फिर से अधिसूचित करने के लिए पर्यटन विभाग ने प्रक्रिया शुरू कर दी है। सैन्य क्षेत्र से सटी इस साइट के लिए पर्यटन विभाग ने सेना प्रशासन को एनओसी के लिए पत्र भेजा है। अब एनओसी मिलने के बाद यहां पैराग्लाइडिंग गतिविधियां शुरू होंगी।बता दें कि नरवाणा साइट को सेना की अनुमति के बाद पहले तीन साल के लिए अधिसूचित किया गया था। निर्धारित अवधि पूरी होने पर यह साइट 19 अप्रैल 2025 को डि-नोटिफाई हो गई थी। इसके साथ ही पर्यटन विभाग ने यहां से मार्शल को भी हटा दिया था। जिला कांगड़ा में पैराग्लाइडिंग गतिविधियों के लिए कुल चार साइटें बीड़-बिलिंग, इंद्रूनाग, नरवाणा और बिल पट्टियां चिह्नित हैं। इनमें से अभी तक सिर्फ बीड़-बिलिंग और इंद्रूनाग पर ही गतिविधियां होती हैं। बिल पट्टियां में मार्शल की तैनाती न होने और नरवाणा की अधिसूचना समाप्त होने से दोनों साइटें फिलहाल बंद हैं। फिलहाल बरसात के चलते 15 सितंबर तक पैराग्लाइडिंग गतिविधियों पर रोक लगी है। इस बीच विभाग ने आवश्यक औपचारिकताएं पूरी करनी शुरू कर दी हैं ताकि पाबंदी हटते ही साहसिक खेल दोबारा शुरू किए जा सकें।विनय धीमान, जिला पर्यटन विकास अधिकारी ने बताया कि नरवाणा साइट को अधिसूचित करने के लिए सेना प्रशासन को एनओसी के लिए पत्र भेजा गया है। मंजूरी मिलने के बाद ही यहां पैराग्लाइडिंग गतिविधियां शुरू हो सकेंगी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 31, 2025, 17:40 IST
Kangra News: नरवाणा पैराग्लाइडिंग साइट को फिर से अधिसूचित करने की प्रक्रिया शुरू #KangraNews #KangraTodayNews #KangraHindiNews #SubahSamachar