Muzaffarnagar News: शाहजुड्डी में निकाली गई मूर्तियों की शोभायात्रा
फोटोशाहपुर। क्षेत्र के गांव शाहजुड़्डी में गांव की परिक्रमा के बाद शिव परिवार सहित हनुमान जी की मूर्ति स्थापित की गई। गांव शाहजुड़्डी स्थित शिव मंदिर में शिव परिवार व हनुमान जी की मूर्ति स्थापना के लिए पिछले एक सप्ताह से चले आ रहे अनुष्ठान के बाद महाशिवरात्रि के पर्व पर मंदिर में मंत्रोचार के साथ मूर्तियां स्थापित की गईं। मूर्तियों की शोभायात्रा निकालकर गांव परिक्रमा की गई। मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री योगराज सिंह, पूर्व मंत्री वीरेंद्र सिंह ने पूजा-अर्चना की। यज्ञ के ब्रह्मा मोनू शर्मा व यजमान आत्माराम सपत्निक रहे। देशवाल खाप के चौधरी शरणवीर सिंह ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया। इस दौरान विजेंद्र सिंह, भोपाल सिंह, जय नारायण सिंह, जसवीर सिंह प्रधान, विकास जिंदल, भीष्म सिंह, धनपाल, रामकुमार, जगपाल सिंह व अरुण कुमार मौजूद रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Feb 26, 2025, 16:44 IST
Muzaffarnagar News: शाहजुड्डी में निकाली गई मूर्तियों की शोभायात्रा #ProcessionOfIdolsTakenOutInShahjuddi #SubahSamachar