Ghazipur News: होली पर 28 स्थानों से निकलेंगे जुलूस मुस्लिम बंधु ने बदला नमाज का वक्त

जनपद में 2281 स्थानों पर होलिका दहन होगा। जबकि होली के दिन 28 स्थानों से जुलूस निकाले जाएंगे। पुलिस प्रशासन ने 72 स्थानों कोे संवेनशील (हाॅट स्पाॅट) श्रेणी में रखा है। इन स्थानों पर विशेष नजर रहेगी। वहीं, 14 को रंगोत्सव होगा। प्रशासन के मुताबिक उस दिन शुक्रवार होने के कारण जुमे की नमाज को दोपहर दो बजे से करने के लिए मुस्लिम समुदाय ने सहमति दी है। आचार्य पं. मुनींद्र नाथ उपाध्याय कि विक्रम संवत 2081 के अंतिम वर्ष की फाल्गुनी पूर्णिमा 13 मार्च बृहस्पतिवार को सुबह 10:44 बजे से शुरू हो रही है, जो अगले दिन भोर तक रहेगी। इसके बाद होली खेली जाएगी। इसके लिए पुुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के इंतजाम किए हैं। शनिवार को कानून-व्यवस्था के मद्देनजर कासिमाबाद और मरदह थानों में पुलिस ने एंटी रायट इक्विपमेंट/दंगा निरोधक उपकरण (बलवा ड्रिल) का डिमॉन्स्ट्रेशन कराया। इसका उद्देश्य अराजक तत्वों की ओर से सार्वजनिक संपत्तियों को नुकसान पहुंचाना व जन-धन की हानि की रोकथाम करना है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Mar 08, 2025, 22:59 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Ghazipur News: होली पर 28 स्थानों से निकलेंगे जुलूस मुस्लिम बंधु ने बदला नमाज का वक्त #ProcessionsWillBeTakenOutFrom28PlacesOnHoli #MuslimBrothersChangedTheTimeOfNamaaz #SubahSamachar