Bilaspur News: हाइड्रो इंजीनियरिंग कॉलेज में नए छात्रों के लिए हुआ कार्यक्रम
अकादमिक उत्कृष्टता के साथ सह-पाठयक्रम गतिविधियों में भाग लेने का किया आह्वानछात्रों को कॉलेज जीवन की जिम्मेदारियों, अनुशासन और अवसरों का बताया महत्वसंवाद न्यूज एजेंसीबिलासपुर। हाइड्रो इंजीनियरिंग कॉलेज बंदला में नए प्रवेश वाले पहले वर्ष के छात्रों के लिए ओरिएंटेशन डे कार्यक्रम हुआ। यह आयोजन विद्यार्थियों के शैक्षणिक जीवन की नई शुरुआत का प्रतीक बना।कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्थान के कार्यवाहक निदेशक डॉ. महेश कुमार ने की। विभागाध्यक्ष, ओआईसी, क्लब हेड्स, वार्डन और मुख्य वार्डन भी मौजूद रहे। वक्ताओं ने छात्रों को कॉलेज जीवन की जिम्मेदारियों, अनुशासन और अवसरों के महत्व से परिचित कराया। डॉ. महेश कुमार ने कहा कि कॉलेज केवल पढ़ाई का केंद्र ही नहीं बल्कि व्यक्तित्व निर्माण का मंच भी है। छात्रों को चाहिए कि वे शिक्षा के साथ-साथ खेल, सांस्कृतिक व तकनीकी गतिविधियों में भी सक्रिय भूमिका निभाएं। अन्य वक्ताओं ने विद्यार्थियों से आत्मविश्वास, नेतृत्व क्षमता और टीम वर्क की भावना विकसित करने का आह्वान किया। ओरिएंटेशन डे ने छात्रों को कॉलेज की जीवंत और ऊर्जावान कैंपस संस्कृति से रूबरू कराया। नवप्रवेशी छात्रों ने इसे अपने लिए बेहद ज्ञानवर्धक और यादगार अनुभव बताया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 27, 2025, 17:24 IST
Bilaspur News: हाइड्रो इंजीनियरिंग कॉलेज में नए छात्रों के लिए हुआ कार्यक्रम #ProgramHeldForNewStudentsInHydroEngineeringCollege #SubahSamachar