Faridabad News: लघु एवं मध्यम उद्योग पर आयोजित किया गया कार्यक्रम

संवाद न्यूज एजेंसीफरीदाबाद। फरीदाबाद के मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन की ओर से शनिवार को भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक (सिडबी) के साथ संयुक्त रूप से विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में लघु एवं मध्यम उद्योग को लेकर चर्चा की गई। इसमें लघु एवं मध्यम उद्योग की आवश्यकता और किस तरह से वह देश की अर्थव्यवस्था के लिए जरूरी हैं इन पर भी चर्चा की गई। इसके साथ ही सिडबी औद्योगिक विकास के फायदों के बारे में भी बताया गया। कार्यक्रम में जीएसटी में घटाए गए टैक्स स्लैब से लघु एवं मध्यम उद्योग को फायदे को लेकर भी चर्चा की गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद उद्योगपति एवं रोटेरियन नवदीप चावला ने बताया कि लघु एवं माध्यम उद्योग देश की अर्थव्यवस्था की रीढ़ की हड्डी है। इसकी महत्ता को समझते हुए भारत सरकार ने इसे ओर अधिक मजबूती देने के लिए विशेष योजनाएं आरंभ कर इस सेक्टर को नई गति प्रदान की है। कार्यक्रम में फरीदाबाद इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के पूर्व प्रधान प्रदीप मोहंती समेत वीरभान शर्मा, हेमंत शर्मा, दीपक प्रसाद, एमसी मलिक, महिंदर पाल, नितिन धीमन, संदीप सिंघल, जगदीश शर्मा, पुष्पिंदर सिंह, सुनील सचदेवा, पारुल रत्रा, बीके गुप्ता, सीएल जैन, जगदीश सचदेव और ऋषि त्यागी समेत कई लोग मौजूद रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 14, 2025, 18:59 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Faridabad News: लघु एवं मध्यम उद्योग पर आयोजित किया गया कार्यक्रम #ProgrammeOnSmallAndMediumScaleIndustries #SubahSamachar