Kaithal News: वंदे मातरम गीत के 150वर्ष पूर्ण होने पर होंगे कार्यक्रम

कैथल। डीसी प्रीति ने कहा कि देशभक्ति की भावना को जन-जन में प्रबल करने के लिए वंदे मातरम गीत के 150 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में वर्ष भर कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। सात नवंबर को सुबह 10 बजे पूरे देश में एक साथ वंदे मातरम गीत का सामूहिक गान किया जाएगा। अंबाला में राज्य स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा, जहां मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे। वहीं जिला स्तर, उपमंडल स्तर तथा खंड स्तर पर भी कार्यक्रम होंगे। डीसी प्रीति बुधवार को वंदे मातरम गीत के 150 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आयोजित होने वाले कार्यक्रम को लेकर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दे रहीं थीं। इससे पहले चंडीगढ़ से आयोजित वीडियो कांफ्रेंस में हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने सभी विभागों के उच्चाधिकारियों, प्रदेशभर के उपायुक्तों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। डीसी प्रीति ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जिला स्तर, उपमंडल व खंड स्तर के कार्यक्रम में भी गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहेंगे। आमजन वंदेमातरम 150 डॉट इन वेबसाइट पर जाकर वंदे मातरम गीत गाकर अपनी वीडियो अपलोड कर सकेंगे, जिसके बाद उन्हें सर्टिफिकेट भी जारी किया जाएगा। उन्होंने लोगों से भी आह्वान किया कि वे अधिक से अधिक संख्या में कार्यक्रम में पहुंचे। संवाद

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 06, 2025, 02:37 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Kaithal News: वंदे मातरम गीत के 150वर्ष पूर्ण होने पर होंगे कार्यक्रम #ProgramsToBeHeldOnCompletionOf150YearsOfVandeMataramSong #SubahSamachar