Delhi Metro: कल रात नौ बजे के बाद राजीव चौक से बाहर जाने पर रोक, नए साल में मोबाइल से भी मेट्रो में एंट्री

नए साल की पूर्व संध्या पर यात्रियों की भीड़भाड़ को कम करने के लिए शनिवार रात नौ बजे के बाद यात्रियों को राजीव चौक मेट्रो स्टेशन से बाहर निकलने की इजाजत नहीं होगी। दिल्ली पुलिस की सलाह के मुताबिक दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) ने यह निर्णय लिया है। हालांकि यात्रियों को आखिरी ट्रेन के राजीव चौक मेट्रो स्टेशन पर रवाना होने तक प्रवेश की अनुमति होगी। डीएमआरसी के प्रधान कार्यकारी निदेशक (कॉरपोरेट कम्युनिकेशन) अनुज दयाल ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि इस बदलाव को ध्यान में रखते हुए यात्रा की योजना बनाएं, ताकि यात्रा में कोई असुविधा न हो। नए साल की पूर्वसंध्या पर कनॉट प्लेस में लोगों की भीड़ को देखते हुए डीएमआरसी ने यह निर्णय लिया है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 30, 2022, 22:54 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Delhi Metro: कल रात नौ बजे के बाद राजीव चौक से बाहर जाने पर रोक, नए साल में मोबाइल से भी मेट्रो में एंट्री #CityStates #DelhiNcr #RajivChowkMetroStation #DelhiPolice #Dmrc #SubahSamachar