PM Modi Bihar Visit : अब गयाजी के विष्णुपद मंदिर का कायाकल्प; पीएम मोदी के आने से पहले की तैयारी जान लें

मोक्ष की नगरी गयाजी में देश-दुनिया से लाखों श्रद्धालु अपने पूर्वजों को मुक्ति दिलाने के लिए पिंडदान करने आते हैं। गयाजी के विष्णुपद मंदिर में भगवान विष्णु के चरण मौजूद हैं। यहां प्रतिदिन हजारों लोग पूजा-पाठ के लिए आते हैं। केंद्र सरकार ने वाराणसी के काशी विश्वनाथ कॉरिडोर की तर्ज पर ही विष्णुपद मंदिर का विकास करने का निर्णय लिया है, ताकि श्रद्धालुओं को सभी सुविधाएं मिल सकें। केंद्र सरकार की इस योजना में करोड़ों रुपए की लागत से निर्माण कार्य किया जाना है।अनुमान लगाया जा रहा है कि 22 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गयाजी आगमन के दौरान इस परियोजना का शिलान्यास कर सकते हैं। इसके साथ ही, गयाजी के पांच तालाबों, कल्चर सेंटर और सीताकुंड को भी विष्णुपद मंदिर से जोड़े जाने की तैयारी है। इन योजनाओं पर होगा इतना खर्च विष्णुपद कॉरिडोर के निर्माण में केंद्र सरकार करोड़ों रुपए खर्च कर रही है। इन योजनाओं के तहत होने वाले संभावित खर्च इस प्रकार हैं: विष्णुपद मंदिर परिसर का विकास: 30 लाख रुपए फल्गु नदी के विभिन्न घाटों का विकास: 65 करोड़ रुपए तुलसी पार्क का विकास: 12 करोड़ रुपए विष्णुपद मंदिर से सीताकुंड का सीधा जुड़ाव: 71.61 करोड़ रुपए लॉर्ड विष्णु कल्चर सेंटर: 81.19 करोड़ रुपए पर्यटकों के लिए सुविधाएँ: 10 करोड़ रुपए स्किल डेवलपमेंट: 20 करोड़ रुपए पांच तालाबों का सौंदर्यीकरण: 108 करोड़ रुपए प्रेतशिला रोपवे के पास सुविधाएं: 2.36 करोड़ रुपए ढूंगेश्वरी रोपवे के पास सुविधाएं: 5.34 करोड़ रुपए ब्रह्मायोनि रोपवे के पास सुविधाएँ: 2.44 करोड़ रुपए योजना के तहत और भी कई सुविधाओं पर खर्च किया जाएगा। विष्णुपद मंदिर परिसर के साथ-साथ पिंडदान करने वाले स्थानों (पिंडवेदियों) का भी पुनर्विकास किया जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गयाजी के मगध विश्वविद्यालय परिसर में आने की खबर के बाद से ही लोगों के बीच विष्णुपद कॉरिडोर की चर्चा ज़ोरों पर है। लोगों को आशा है कि पीएम मोदी 22 अगस्त को इस योजना का शिलान्यास करके देशवासियों को एक बड़ी सौगात देंगे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 21, 2025, 06:45 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




PM Modi Bihar Visit : अब गयाजी के विष्णुपद मंदिर का कायाकल्प; पीएम मोदी के आने से पहले की तैयारी जान लें #Religion #CityStates #Gaya #Bihar #BiharNews #VishnupadMandir #SubahSamachar