Bareilly News: विकास व बेहतर बिजली आपूर्ति का वादा, 84.55 करोड़ की दी सौगात
बरेली। नगर विकास एवं उर्जा मंत्री एके शर्मा ने शनिवार को राजकीय इंटर कॉलेज ऑडिटोरियम आयोजित समारोह में बिजली लाइनों के विस्तार, पार्कों के सुंदरीकरण, सड़कों-नालियों के निर्माण का वादा किया। 84.55 करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया। इनमें नगर निकायों की 49.32 करोड़ रुपये की 130 परियोजनाएं शामिल हैं। इसके साथ ही 11.23 करोड़ की लागत से बने राइफल क्लब को खिलाड़ियों को समर्पित किया। यहां अर्जुन अवार्डी निशानेबाज पीएन प्रकाश खिलाड़ियों को प्रशिक्षण देंगे। सुभाषनगर और जाफरपुर के लिए 24 करोड़ रुपये की लिंक लाइनों की सौगात भी दी। लोकार्पण के बाद आयोजित प्रबुद्ध सम्मेलन में मंत्री ने कहा कि नगरीय क्षेत्र विकास का चुंबक होते हैं। जिन नगरों में रहने और शिक्षा की बेहतर व्यवस्था होती है, वहां अधिक विकास होता है। बड़ी-बड़ी कंपनियां आती हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्मार्ट सिटी मिशन और मुख्यमंत्री योगी के सेफ सिटी अभियान के तहत प्रदेश के कई शहर देश में उदाहरण बनकर उभरे हैं। स्वच्छता और वायु गुणवत्ता की रैंकिंग में बरेली ने पूरे देश में सम्मानजनक स्थान पाया है। मंत्री ने कहा कि बरेली में दो साल में बहुत विकास हुआ है। सड़के चौड़ी हुई हैं, स्ट्रीट लाइटें बढ़ी हैं और शहर सुंदर दिखने लगा है। नगरीय क्षेत्रों का विकास, प्रदेश के समग्र विकास का इंजन है। इसलिए नगरीय विकास को रफ्तार देंगे ताकि 2047 तक प्रदेश व देश विकसित हो सके। इस दौरान मंच पर महापौर उमेश गौतम, विधायक संजीव अग्रवाल, जिला पंचायत अध्यक्ष रश्मि पटेल, एमएलसी कुंवर महाराज सिंह, बहोरन लाल मौर्य, नवाबगंज विधायक एमपी आर्य, भाजपा के महानगर अध्यक्ष अधीर सक्सेना, डीएम अविनाश सिंह, नगर आयुक्त संजीव कुमार मौर्य समेत तमाम पार्षद मौजूद रहे।अधिकारी कब्जे हटवाएं मंत्री ने कहा कि अवैध कब्जों पर सरकार जीरो टॉलरेंस की नीति अपना रही है। अधिकारी सार्वजनिक भूमि से अवैध कब्जे हटवाएं। पारदर्शी और जवाबदेह प्रशासन ही योगी राज की प्राथमिकता है। ऊर्जा विभाग की योजनाओं से तीन साल में 1000 करोड़ के काम हुए हैं। बरेली जिले में 337 करोड़ रुपये के काम पूरे हो चुके हैं। इस साल 86 करोड़ का नया प्रावधान किया गया है।उद्यमियों को मिले सस्ती जमीनवरिष्ठ चिकित्सक केशव अग्रवाल ने जिला अस्पताल में बेहतर इलाज की व्यवस्था के लिए मेडिकल छात्रों की मदद लेने, आईएमए अध्यक्ष अतुल कुमार श्रीवास्तव ने 300 बेड अस्पताल पूरी क्षमता से संचालित कराने और यूपी चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष राजेश गुप्ता ने उद्यमियों को कम से कम दाम पर भूमि उपलब्ध कराने के सुझाव दिए। ब्यूरो
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 12, 2025, 06:02 IST
Bareilly News: विकास व बेहतर बिजली आपूर्ति का वादा, 84.55 करोड़ की दी सौगात #PromisesDevelopmentAndBetterPowerSupply #GiftsWorthRs84.55CroreGiven #SubahSamachar