Kangra News: प्रदेश स्कूल प्रवक्ता संघ की बैठक में पदोन्नति, क्लस्टर प्रणाली पर चर्चा
कहा- 27 वर्ष सेवाएं देने के बाद भी प्रवक्ता पद से ही सेवानिवृत्त हो रहे शिक्षकहिमाचल प्रदेश स्कूल प्रवक्ता संघ कांगड़ा ने प्रदेश सरकार से मांगी नजर-ए-इनायतसंवाद न्यूज एजेंसी सुलह (कांगड़ा)। हिमाचल प्रदेश स्कूल प्रवक्ता संघ जिला कांगड़ा के उपमंडल धीरा की एक बैठक अध्यक्ष नरेश राणा और सचिव रमन कश्यप की अध्यक्षता में हुई। बैठक में हिमाचल प्रदेश स्कूल प्रवक्ता संघ जिला कांगड़ा के अध्यक्ष सिकंदर मिन्हास, महासचिव बलजीत सिंह अटवाल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजकुमार, वित्त सचिव तिलक राज राणा मुख्य रूप से उपस्थित हुए। बैठक में प्रवक्ताओं की ज्वलंत समस्याओं पर गंभीर चर्चा की गई। प्रवक्ताओं ने एक स्वर में कहा कि प्रवक्ता से प्रधानाचार्य की पदोन्नति शिक्षा विभाग, शिक्षा सचिव और सरकार की उपेक्षा से अधर में लटकी हुई है। शिक्षा सचिव और शिक्षा मंत्री से लगातार गुहार लगाने के बाद भी कोई सार्थक परिणाम सामने नहीं आए हैं। पदोन्नति की आस लगाए कुछ प्रवक्ता सेवानिवृत्त हो गए हैं और कुछ सेवानिवृत्ति की कतार में खड़े हैं। 27 वर्ष तक सेवाएं देने के बाद भी वे प्रवक्ता पद से ही सेवानिवृत्त हो रहे हैं। बैठक में लंबित महंगाई भत्ता, एरियर जारी करना, अध्यापक उपस्थिति का एक ही विकल्प रखना, क्लस्टर प्रणाली जारी करने से पहले प्रत्येक अध्यापक के अधिकारों को संरक्षित रखना, केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के अनुरूप राज्य विद्यालयों का जो चयन हुआ है, उसमें समस्त राज्य प्रवक्ता एवं अन्य अध्यापकों को ही समायोजित करने सहित कई मांगें रखीं।बैठक में राज्य कार्यकारिणी के संरक्षक पारस धीमान, गुरमेल राणा, पूर्व अध्यक्ष एवं वर्तमान प्रधानाचार्य विजय शर्मा, महिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष शर्मीला जी, मुख्य सलाहकार विजय राणा, लीगल सेल के अध्यक्ष अरुण आदि प्रवक्ता उपस्थित रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 12, 2025, 19:38 IST
Kangra News: प्रदेश स्कूल प्रवक्ता संघ की बैठक में पदोन्नति, क्लस्टर प्रणाली पर चर्चा #PromotionAndClusterSystemDiscussedInTheMeetingOfStateSchoolSpokespersonAssociation #SubahSamachar