Mahendragarh-Narnaul News: प्रॉपर्टी आईडी पहुंचे 25 लोग, मिली दस्तावेजों में खामियां

महेंद्रगढ़। नगरपालिका कार्यालय में प्रोपर्टी आईडी ठीक करने को लेकर तीन दिवसीय शिविर शुरू किया गया। तीन दिन चलने वाले शिविर में पहले दिन 25 लोग अपनी प्रोपर्टी आईडी की त्रुटियों को ठीक करवाने पहुंचे। इनमें भी अधिकांश लोगों के सभी दस्तावेजों में खामियों के चलते ठीक नहीं करा पाए। नगर पालिका चेयरमैन रमेश सैनी ने बताया कि 27 से 29 जनवरी तक नगर पालिका में प्रोपर्टी आईडी में त्रुटि ठीक करवा सकते हैं। जिन लोगों की प्रोपर्टी आईडी में रिहायशी, वार्ड, जगह या नाम में कोई त्रुटि हो तो वे नगर पालिका में शनिवार व रविवार को आकर ठीक करवा सकता है। नगरपालिका चेयरमैन ने संबंधित कर्मचारियों से लोगों की समस्याओं का नियमानुसार समाधान करने के निर्देश दिए। उच्च प्रशासन के निर्देश पर नगरपालिका में शुक्रवार को प्रोपर्टी आईडी ठीक करने को लेकर तीन दिवसीय शिविर लगा है। शिविर के दौरान निर्धारित टीम सदस्य नगरपालिका सचिव, एमई, जेई व लिपिक खिलूराम और सन्नी द्वारा उन लोगों की प्रोपर्टी आईडी ठीक की गई जिनके सभी दस्तावेज ठीक पाए गए तथा उन लोगों को संबंधित दस्तावेज ओर लाने के लिए कहा गया जिनके दस्तावेज पूरे नहीं मिल पाए। उन्होंने कहा कि जिन लोगों की प्रोपर्टी आईडी में त्रुटि है वह वे नगर पालिका में पहुंचकर त्रुटि ठीक करवाएं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 28, 2023, 00:35 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Mahendragarh-Narnaul News: प्रॉपर्टी आईडी पहुंचे 25 लोग, मिली दस्तावेजों में खामियां #PropertyIDReached25People #FoundFlawsInDocuments #SubahSamachar