Noida News: शाहबेरी के तीन बिल्डरों की 8.56 करोड़ की संपत्ति होगी जब्त

शाहबेरी के तीन बिल्डरों की 8.56 करोड़ की संपत्ति होगी जब्तअवैध निर्माण करने पर गैंगस्टर एक्ट के अंतर्गत होगी कार्रवाईमाई सिटी रिपोर्टर ग्रेटर नोएडा। शाहबेरी में अवैध निर्माण करने वाले तीन बिल्डरों की 8.56 करोड़ की संपत्ति जब्त की जाएगी। तीनों आरोपी बिल्डरों पर गैंगस्टर एक्ट के अंतर्गत केस दर्ज किया गया था। अब गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट न्यायालय ने अवैध रूप से अर्जित की गई संपत्ति जब्त करने का आदेश दिया है।शाहबेरी में वर्ष 2018 में दो अवैध भवन गिरने और उनके मलबे में दबकर नौ लोगों की जान जाने के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने सख्त आदेश दिया था। इसके बाद अवैध निर्माण करने वाले बिल्डरों पर एक के बाद एक कई केस दर्ज किए गए थे, बाद में इन बिल्डरों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के अंतर्गत भी केस दर्ज किए गए। गैंगस्टर एक्ट में अवैध निर्माण करने वाले बिल्डरों की संपत्ति जब्त करने की कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में मंगलवार को गैंगस्टर न्यायालय ने इकोटेक तीन थाना क्षेत्र के वैदपुरा गांव के देव शर्मा, बादलपुर कोतवाली क्षेत्र के रविंद्र नागर और गाजियाबाद के साहिबाबाद के प्रशांत शर्मा की 8.56 करोड़ रुपये की संपत्ति को जब्त करने के लिए चिह्नित किया गया है। आरोपियों की शाहबेरी और दादरी स्थित 4765 वर्गमीटर का 6.19 करोड़ रुपये का भूखंड, 393.3 वर्गमीटर का 16 लाख का भूखंड, शाहबेरी दादरी स्थित 2090.25 वर्गमीटर का 2.09 करोड़ का भूखंड, 12 लाख की अनुमानित एक अन्य भूखंड को भी जब्त किया जाएगा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 23, 2023, 16:43 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Noida News: शाहबेरी के तीन बिल्डरों की 8.56 करोड़ की संपत्ति होगी जब्त #8.56CrorePropertyOfThreeBuildersOfShahberiWillBeConfiscated #SubahSamachar