अवैध धर्मांतरण मामला: छांगुर की करीबी नीतू पर कसा शिकंजा, 13 करोड़ की संपत्ति ED से अटैच; क्षेत्र में हलचल तेज
अवैध धर्मांतरण और हवाला जैसे खेल में शामिल जमालुद्दीन उर्फ छांगुर पर शिकंजा कसता जा रहा है। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) लखनऊ जोनल कार्यालय ने मंगलवार को यूपी के बलरामपुर में छांगुर बाबा से जुड़े नेटवर्क पर कार्रवाई की। इस दौरान 13.02 करोड़ की अचल संपत्तियां अस्थायी रूप से जब्त कर ली गई हैं। ये सभी संपत्तियां उतराौला क्षेत्र में स्थित हैं। इन्हें नीतू नाविन रोहरा के नाम पर खरीदा गया था। नीतू छांगुर के सहयोगी नवीन रोहरा की पत्नी है। ईडी की जांच एटीएस, लखनऊ की एफआईआर पर आधारित है। एफआईआर में आरोप है कि छांगुर बाबा व उसके सहयोगियों ने बड़ी साजिश के तहत विदेशी चंदा और फंडिंग का इस्तेमाल करके सुनियोजित धर्मांतरण कराए। बाबा ने बलरामपुर स्थित चांद औलिया दरगाह के पास मधुपुर को केंद्र बनाकर नेटवर्क तैयार किया। यहां बड़े पैमाने पर भारतीय और विदेशी नागरिकों की मौजूदगी में आयोजन किए जाते थे। आरोप है कि छांगुर ने खासतौर पर अनुसूचित जातियों और गरीब हिंदू परिवारों को निशाना बनाया। उन्हें प्रलोभन, दबाव और लालच देकर धर्म परिवर्तन कराया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 26, 2025, 12:54 IST
अवैध धर्मांतरण मामला: छांगुर की करीबी नीतू पर कसा शिकंजा, 13 करोड़ की संपत्ति ED से अटैच; क्षेत्र में हलचल तेज #CityStates #Balrampur #Lucknow #UttarPradesh #UpNewsLiveTodayInHindi #UpNewsInHindi #UpWeatherNews #UpNewsLiveTodayLive #SubahSamachar