Bareilly News: बड़ा बाइपास से सेटेलाइट तक सिक्सलेन सड़क और पुल को विस्तार देने का प्रस्ताव

बरेली में जनप्रतिनिधियों ने अपने-अपने क्षेत्र में नई सड़कों के निर्माण, पुरानी सड़कों के चौड़ीकरण आदि के लिए प्रस्ताव तैयार किए हैं। स्थानीय अधिकारियों के साथ ही वे मुख्यमंत्री को भी प्रस्ताव भेजेंगे। कैंट विधायक की ओर से बड़ा बाइपास से सेटेलाइट तक सिक्सलेन सड़क और सेटेलाइट पुल को वाई आकृति देकर बस अड्डे को बाइपास करने का प्रस्ताव सीएम को भेजा गया है। कमिश्नर ने प्रमुख सचिव से इसे लेकर पहले ही बातचीत की है। पीडब्ल्यूडी ने सालभर पहले इसका प्रस्ताव भेजा था। अब विधायक का कहना है कि वह इसकी पैरवी करेंगे। जनप्रतिनिधियों के साथ वर्चुअल बैठक में मंगलवार को मुख्यमंत्री ने 15 दिनों में प्रस्ताव देने के लिए कहा है। लोक निर्माण विभाग के अभियंता, जनप्रतिनिधियों के प्रस्तावों को शामिल करते हुए कार्ययोजना को अंतिम रूप देने मे जुट गए हैं। वन राज्यमंत्री डॉ. अरुण कुमार सक्सेना ने सौ फुटा रोड और बैरियर टू के जोड़ पर ओवरब्रिज बनाने का प्रस्ताव तैयार कराया है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 03, 2024, 11:22 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bareilly News: बड़ा बाइपास से सेटेलाइट तक सिक्सलेन सड़क और पुल को विस्तार देने का प्रस्ताव #CityStates #Bareilly #SatelliteBusStand #Flyover #SubahSamachar