स्पा सेंटर में देह व्यापार: स्पेशल सर्विस का अलग रेट...युवतियों का भेजते हैं पहले फोटो, फिर होती है डील
हेलोमैं स्पा सेंटर से बोल रहीं हूं। क्या आपको स्पा सेंटर की सर्विस चाहिए। हां में जवाब आने के बाद युवती ग्राहक को स्पेशल सर्विस देने की बात कहकर स्थान और समय व्हाट्सएप पर मैसेज कर देती है। साथ ही व्हाट्सएप पर पसंद की युवती का फोटो भी भेज दिया जाता है। व्हाट्सएप कॉल पर ही देह व्यापार की डीलिंग हो जाती है। शहर में एक नहीं, बल्कि कई स्पा सेंटरों की आड़ में स्पेशल सर्विस के नाम पर देह व्यापार का खेल चल रहा है। नाम न छापने की शर्त पर एक पुलिसकर्मी ने बताया कि बीते दिनों दो स्पा सेंटर से पकड़े गए आरोपियों ने पूछताछ में बताया है कि युवतियां सोशल मीडिया पर लोगों से संपर्क करती थीं। इसके बाद नंबर एक्सचेंज होते थे और व्हाट्सएप कॉल पर ग्राहकों से डीलिंग होती थी। स्पा सेंटर की सर्विस के लिए ग्राहकों की हां आने के बाद ही स्पेशल सर्विस के बारे में पूछा जाता था। फिर ग्राहकों को पसंद की युवती के फोटो व्हाट्सएप पर भेज दिए जाते थे। इस सर्विस के लिए ग्राहकों से अतिरिक्त शुल्क वसूला जाता था।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 25, 2025, 08:55 IST
स्पा सेंटर में देह व्यापार: स्पेशल सर्विस का अलग रेट...युवतियों का भेजते हैं पहले फोटो, फिर होती है डील #CityStates #Mathura #Agra #UttarPradesh #SpaCenterMathura #MassageCenterMathura #MathuraNews #UpPolice #MathuraPolice #MathuraPhotos #LatestMathuraPhotographs #MathuraImages #LatestMathuraPhotos #स्पासेंटरमथुरा #SubahSamachar