Kanpur: कांग्रेस नेता के होटल में पकड़ा देह व्यापार, ग्राहक बनकर पहुंची थी पुलिस, तीन लड़कियां-पांच युवक मिले

कानपुर में रेलबाजार पुलिस ने शनिवार देर रात एक होटल में छापा मारकर देह व्यापार पकड़ा है। पुलिस ने तीन युवतियां और पांच युवकों को हिरासत में लिया है। होटल मैनेजर को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है। एसीपी कैंट आकांक्षा पांडेय को सेंट्रल स्टेशन के गेट नंबर तीन के पास बने होटल राजेंद्रा पैलेस में देह व्यापार चलने की सूचना मिली थी। उन्होंने पुलिस को ग्राहक बनाकर भेजा। अंदर देह व्यापार का खेल चलने पर पुलिसकर्मी ने इशारा किया। इस पर एसीपी कैंट ने दबिश दी। पुलिस को देखते ही होटल में अफरातफरी मच गई। युवतियां और युवक आपत्तिजनक हालत में मिले। एसीपी कैंट ने बताया कि होटल कांग्रेसी नेता राजेश सिंह का है। उन्होंने इसे अशोक पटेल और पुनीत कुमार को लीज पर दिया है। होटल में देह व्यापार संचालित हो रहा था। मैनेजर लोकेश बाजपेई को गिरफ्तार किया गया है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 24, 2025, 10:37 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Kanpur: कांग्रेस नेता के होटल में पकड़ा देह व्यापार, ग्राहक बनकर पहुंची थी पुलिस, तीन लड़कियां-पांच युवक मिले #CityStates #Kanpur #KanpurNews #KanpurCrimeNews #KanpurPolice #SubahSamachar