Ujjain News: सिर्फ सख्ती नहीं, संवेदनशीलता भी! उज्जैन पुलिस ने दिखाया डॉग स्क्वॉड और घोड़ों के लिए दिल
सेवा को ही अपना धर्म मानने वाली पुलिस वर्दी ही नहीं सभी से हमदर्दी भी रखती है। इसके कई उदाहरण वैसे तो देखने को मिलते हैं लेकिन वर्तमान में पुलिस लाइन पर डॉग स्कॉड और अश्वरोही दल को गर्मी से बचने के लिए कुछ ऐसी व्यवस्था की गई है जिसके बारे में जो भी सुन रहा है वह पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों की तारीफ करते हुए नहीं थक रहा है। उज्जैन की पुलिस लाइन में 14 घोड़े और 3 डॉग्स हैं। इन जानवरों को तेज गर्मी से बचाने के लिए वहां कूलर, पंखे और स्प्रिंकलर लगाए गए हैं, ताकि उन्हें राहत मिल सके। गर्मी में कोई परेशानी न हो, इसलिए उनकी डाइट और घूमने के समय में भी बदलाव किया गया है। पुलिस लाइन के आर.आई. रणजीत सिंह ने बताया कि हर घोड़े और डॉग के लिए एक-एक कर्मचारी लगाया गया है, जो सिर्फ उनकी देखभाल करता है। करीब 15 लोगों की एक टीम सुबह से देर शाम तक इन जानवरों की जरूरतों का पूरा ध्यान रखती है। यह टीम उनके खाने, सफाई, दवाइयों और इलाज का ध्यान रखती है। साथ ही दिन में दो बार उनका हेल्थ चेकअप भी किया जाता है। पहले इन्हें सुबह 9 बजे के बाद घुमाने ले जाया जाता था, लेकिन अब गर्मी को देखते हुए इन्हें सुबह 6 से 8 बजे के बीच घुमाया जाता है, ताकि लू और तेज धूप से बचाया जा सके। डाइट में भी हुआ यह बदलाव उज्जैन की पुलिस लाइन में 14 घोड़े और 3 डॉग्स हैं। इन जानवरों को तेज गर्मी से बचाने के लिए वहां कूलर, पंखे और स्प्रिंकलर लगाए गए हैं, ताकि उन्हें राहत मिल सके। गर्मी में कोई परेशानी न हो, इसलिए उनकी डाइट और घूमने के समय में भी बदलाव किया गया है। पुलिस लाइन के आर.आई. रणजीत सिंह ने बताया कि हर घोड़े और डॉग के लिए एक-एक कर्मचारी लगाया गया है, जो सिर्फ उनकी देखभाल करता है। यह भी पढ़ें:विवादित बयान पर फंसे मंत्री शाह के मामले में SC में सुनवाई आज, राजनीतिक भविष्य पर टिकीं सब की नजरें करीब 15 लोगों की एक टीम सुबह से देर शाम तक इन जानवरों की जरूरतों का पूरा ध्यान रखती है। यह टीम उनके खाने, सफाई, दवाइयों और इलाज का ध्यान रखती है। साथ ही दिन में दो बार उनका हेल्थ चेकअप भी किया जाता है। पहले इन्हें सुबह 9 बजे के बाद घुमाने ले जाया जाता था, लेकिन अब गर्मी को देखते हुए इन्हें सुबह 6 से 8 बजे के बीच घुमाया जाता है, ताकि लू और तेज धूप से बचाया जा सके। खास ट्रेनिंग पाए पुलिस के K9 डॉग उज्जैन की पुलिस लाइन में एक जर्मन शेफर्ड और दो लैब्राडोर नस्ल के डॉग हैं। इन्हें पुलिस डॉग या K-9 के नाम से जाना जाता है। ये डॉग खास ट्रेनिंग पाए हुए होते हैं और पुलिस की मदद के लिए तैयार किए जाते हैं। इनकी ज़िम्मेदारियों में अपराधियों को पकड़ना, गुमशुदा लोगों को ढूंढना, सुरक्षा देना और अपराधों को सुलझाने में मदद करना शामिल है। ये डॉग किसी संदिग्ध को पहचान सकते हैं और उसका पीछा करके पकड़ भी सकते हैं। खासकर, नशीली चीज़ों या विस्फोटकों को पहचानने में ये बहुत काम आते हैं। ये घटनास्थल से ऐसे सबूत ढूंढ लेते हैं जो अक्सर इंसान की नजरों से छूट जाते हैं। 14 इंडियन नस्ल के घोड़े, जो पुलिस की घुड़सवार टुकड़ी का हिस्सा हैं पुलिस लाइन में कुल 14 घोड़े हैं, जो सभी भारतीय नस्ल के हैं। ये घोड़े अश्वारोही दल यानी घुड़सवार पुलिस का हिस्सा हैं। इनका काम मुख्य रूप से कानून व्यवस्था बनाए रखना होता है। इन्हें भीड़ नियंत्रण, यातायात व्यवस्था, और बड़े आयोजनों में सुरक्षा के लिए तैनात किया जाता है। इसके अलावा, ये परेड, राष्ट्रीय पर्व और अन्य सरकारी कार्यक्रमों में भी भाग लेते हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: May 19, 2025, 06:48 IST
Ujjain News: सिर्फ सख्ती नहीं, संवेदनशीलता भी! उज्जैन पुलिस ने दिखाया डॉग स्क्वॉड और घोड़ों के लिए दिल #CityStates #Ujjain #MpNews #MpWeatherNewsInHindi #SubahSamachar