BankeBihari Corridor: तेज होने लगी नया मंदिर बनाने की मांग, समर्थन जुटा रहे सेवायत, सात बार बदल चुका है स्थान
वृंदावन स्थित ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर कॉरिडोर को लेकर विरोध लगातार जारी है। इसको लेकर सरकार और स्थानीय लोगों में ठनी हुई है। इसी बीच ठाकुर बांकेबिहारी के लिए नव मंदिर निर्माण की मांग भी जोर पकड़ने लगी है। जन-जन के आराध्य ठाकुर श्रीबांकेबिहारी महाराज के दर्शन के लिए प्रति वर्ष करोड़ों भक्त आते हैं। ठाकुरजी का भव्य-दिव्य स्वरूप में आठवीं बार नया मंदिर बनाए जाने से संबंधित प्रस्ताव पर सहमति मिल रही है। इसका उद्देश्य आने वाले भक्तों को सुगमता से दर्शन उपलब्ध कराना है। नवीन मंदिर के प्रस्ताव पर सहमति जुटा जा रही मंदिर सेवायत नरेंद्र किशोर गोस्वामी, आनंद बिहारी गोस्वामी, एडवोकेट हिमांशु गोस्वामी, अनंत बिहारी गोस्वामी, विशाल बिहारी गोस्वामी, लाल बिहारी गोस्वामी, ऋषि गोस्वामी, मयूर बिहारी गोस्वामी, संयम गोस्वामी, प्रहलाद बल्लभ गोस्वामी आदि ने सेवायत समाज व नगर के वरिष्ठ लोगों से संपर्क करते हुए नवीन मंदिर के प्रस्ताव पर सहमति जुटाई। कहा जा रहा है कि शीघ्र ही हस्ताक्षर अभियान चलाया जाएगा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 18, 2023, 19:14 IST
BankeBihari Corridor: तेज होने लगी नया मंदिर बनाने की मांग, समर्थन जुटा रहे सेवायत, सात बार बदल चुका है स्थान #CityStates #Mathura #Agra #Vrindavan #BankeBihariTemple #SubahSamachar