Delhi NCR News: जेएनयू ईसी के शिक्षक की सेवा समाप्ति के निर्णय का विरोध
नई दिल्ली। जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) की कार्यकारी परिषद (ईसी) की बैठक में सामाजिक विज्ञान संकाय के राजनीतिक अध्ययन केंद्र के संकाय सदस्य डॉ. रोहन वी.एच चौधरी की सेवा समाप्ति का निर्णय लिया गया है। जेएनयू शिक्षक संघ ने कुलगुरु के इस फैसले को अवैध बताते हुए फैसले का विरोध किया। जेएनयू शिक्षक संघ अध्यक्ष सुरजीत मजूमदार ने कहा कि संकाय सदस्य के संबंध में लिया निर्णय पूरी तरह से तथ्यहीन, अन्यायपूर्ण और गैरकानूनी है। घोषणा के दौरान सभी सदस्यों के माइक्रोफोन बंद कर दिए गए। इसी तरह ईसी के सभी दूसरे एजेंडे पर चर्चा की गई।जेएनयू सूत्रों के अनुसार संकाय सदस्य प्रोबेशन पर नियुक्त हुए थे। करीब 51-52 दिन तक बिना किसी सूचना के अवकाश पर रहे। उसी के मद्देनजर नियमों के तहत उनकी बर्खास्तगी को लेकर ईसी की बैठक में कार्रवाई की गई है।जेएनयू शिक्षक संघ का कहना है कि डॉ. रोहन के खिलाफ किसी भी तरह की अनुशासनात्मक कार्रवाई के लिए कभी कोई मामला अस्तित्व में नहीं था। उनकी सेवाओं की समाप्ति जैसी गंभीर कार्रवाई एक निजी बदला लेने के लिए की गई है। ब्यूरो
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 28, 2025, 21:03 IST
Delhi NCR News: जेएनयू ईसी के शिक्षक की सेवा समाप्ति के निर्णय का विरोध #ProtestAgainstJNUEC'sDecisionToTerminateTheServiceOfATeacher #SubahSamachar