लैंड पूलिंग नीति का विरोध: बठिंडा में शिअद का धरना, सुखबीर भी शामिल, अमृतसर में किसानों ने घेरा पुडा कार्यालय
पंजाब में लैंड पूलिंग नीति का विरोध हो रहा है। सूबे के अलग-अलग जिलों में किसान जत्थेबंदियां विरोध प्रदर्शन कर रही हैं। वहीं विपक्षी दल के नेता भी सड़कों पर उतर आए हैं। बठिंडा में लैंड पूलिंग के विरोध में अकाली दल बादल की तरफ से धरना दिया जा रहा है। सचिवालय के बाहर अकाली कार्यकर्ता धरना देकर रोष जता रहे हैं। इस प्रदर्शन में शिअद प्रधान सुखबीर सिंह बादल सहित अन्य वरिष्ठ नेता भी मौजूद हैं। उधर दूसरी तरफ अमृतसर में किसान मजदूर मोर्चा (केएमएम) की तरफ से विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। अमृतसर के पुडा कार्यालय के बाहर बड़ी संख्या में किसान इकट्ठा हुए हैं। लैंड पूलिंग पॉलिसी का विरोध किया जा रहा है। इस प्रदर्शन में किसान नेता सरवन सिंह पंधेर भी मौजूद हैं। बता दें कि एक दिन पहले लुधियाना में किसान मजदूर मोर्चा (केएमएम) के सदस्यों की ओर से संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) को एक पत्र लिखकर कहा गया था कि लैंड पूलिंग नीति को लेकर एक साथ आने का आग्रह किया ताकि पंजाब सरकार पर दबाव बनाया जा सके।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 04, 2025, 12:26 IST
लैंड पूलिंग नीति का विरोध: बठिंडा में शिअद का धरना, सुखबीर भी शामिल, अमृतसर में किसानों ने घेरा पुडा कार्यालय #CityStates #Chandigarh-punjab #Amritsar #Punjab #LandPoolingPolicy #SukhbirSinghBadal #SubahSamachar