Kullu News: सैंज में अस्थायी बाजार लगाने का विरोध जताया
व्यापार मंडल सैंज ने तहसीलदार के माध्यम से डीसी को भेजा मांगपत्रबोले, आपदा के कारण पहले से ही मंदी की मार झेल रहे स्थानीय दुकानदारसंवाद न्यूज एजेंसीसैंज (कुल्लू)। सैंज बाजार में प्रस्तावित अस्थायी बाजार के संचालन को लेकर स्थानीय दुकानदारों ने सोमवार को बैठक कर विरोध जताया। दुकानदारों ने एकजुट होकर अस्थायी बाजार के विरोध में आवाज बुलंद की और प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। दुकानदारों का कहना है कि पांच माह पूर्व आई प्राकृतिक आपदा के कारण जहां पहले से ही बाजार में दुकानदार मंदी के दौर से गुजर रहे हैं। दुकानदारों का कहना है कि सैंज में दो तीन दिन बाद यहां अस्थायी बाजार लगाने की तैयारी की जा रही है, जिसके लिए तंबू लगने शुरू हो गए हैं। व्यापारियों का कहना है कि अस्थायी दुकानें लगने से स्थायी दुकानदारों का व्यापार प्रभावित होगा और अव्यवस्था भी बढ़ेगी। व्यापार मंडल सैंज के पदाधिकारियों ने चेतावनी दी है कि यदि अस्थायी मार्केट को लगाने का निर्णय प्रशासन ने वापस नहीं लिया गया तो वे आंदोलन का रास्ता अपनाने को मजबूर होंगे। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि पहले व्यापारियों से बातचीत की जाए और उनकी समस्याओं को समझा जाए। व्यापार मंडल सैंज के प्रधान झावे राम ठाकुर, महासचिव लीलाधर चौहान, कोषाध्यक्ष वुधि सिह ठाकुर, उपाध्यक्ष वीना, गुमत राम, रेनू वरिष्ठ उपाध्यक्ष कमल देव आदि ने कहा कि बिना परामर्श और वैकल्पिक व्यवस्था के अस्थायी मार्केट को बाजार के साथ अनुमति देना पूरी तरह गलत निर्णय है। व्यापार मंडल सैंज के एक प्रतिनिधिमंडल ने अध्यक्ष झावे राम की अध्यक्षता में तहसीलदार सैंज के माध्यम से उपायुक्त कुल्लू को एक ज्ञापन सौंपा और इस निर्णय को वापिस लेने की मांग की है। ज्ञापन के माध्यम से उन्होंने कहा कि पहले ही दुकानदार आपदा के चलते मंदी की मार झेल रहे हैं। अगर अस्थायी बाजार लगा तो और ज्यादा नुकसान स्थानीय दुकानदारों को झेलना पड़ेगा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 08, 2025, 17:37 IST
Kullu News: सैंज में अस्थायी बाजार लगाने का विरोध जताया #ProtestAgainstSettingUpOfTemporaryMarketInSainj #SubahSamachar
