Noida News: जामिया में 17 छात्रों के निलंबन के विरोध में प्रदर्शन
नई दिल्ली। जामिया मिल्लिया इस्लामिया में 17 छात्रों के निलंबन को तत्काल रद्द करने की मांग को लेकर बुधवार को छात्र संगठनों ने जंतर-मंतर पर प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारी हाथों में बैनर व तख्तियां लेकर एकत्रित हुए। अखिल भारतीय छात्र संघ (आइसा), भारतीय छात्र संघ जामिया (एसएफआई), अखिल भारतीय लोकतांत्रिक छात्र संगठन (एआईडीएसओ) सहित अन्य संगठनों ने आरोप लगाया कि जामिया प्रशासन ने मनमाने तरीके से पहले छात्रों को कारण बताओ नोटिस भेजा, फिर अनुशासनात्मक नोटिस। जब वे अनुशासनात्मक कार्रवाई को वापस लेने के लिए अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे तो निलंबन नोटिस थमा दिया गया। जामिया प्रशासन ने प्रदर्शनकारी छात्रों को निलंबित करने तक ही सीमित नहीं रहा, बल्कि पुलिस की मदद से उन्हें अवैध रूप से कैंपस से हिरासत में लिया। प्रदर्शनकारियों ने निलंबन, नोटिस और एफआईआर वापस लेने की मांग की। संवाद
- Source: www.amarujala.com
- Published: Feb 19, 2025, 19:33 IST
Noida News: जामिया में 17 छात्रों के निलंबन के विरोध में प्रदर्शन #ProtestAgainstSuspensionOf17StudentsInJamia #SubahSamachar