Meerut News: नंगलामल शुगर मिल पर धरना जारी

मुंडाली। किसान मजदूर संगठन के कार्यकर्ताओं का मांगों को लेकर नंगलामल शुगर मिल पर आठवें दिन भी धरना जारी रहा। किसान नेता सुंदर फौजी ने बताया कि किसान किसी पर अनुचित दबाव नही डालता है परंतु अपनी मांगों को लेकर अडिग रहता है युवा जिलाध्यक्ष ने बताया कि 24 अक्टूबर की पंचायत के लिए मुंडाली में जन जागरूक पैदल यात्रा निकाली तथा किसानों ने कहा कि पंचायत में अधिक से अधिक पहुंचे। किसान छोटी और बड़ी दीपावली अपने घरों के साथ साथ धरना स्थल पर मनाएंगे। संवाद

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 18, 2025, 21:40 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Meerut News: नंगलामल शुगर मिल पर धरना जारी #ProtestContinuesAtNanglamalSugarMill #SubahSamachar