Protest in Nepal: नेपाल हिंसा से भारतीय कांच उद्योग को भारी नुकसान, सीमा पर अटके सैकड़ों ट्रक
नेपाल में फैली हिंसा और राजनीतिक अस्थिरता का असर अब भारत के फिरोजाबाद तक पहुंच गया है. चूड़ियों के लिए मशहूर फिरोजाबाद के कारोबार पर असर पड़ता नजर आ रहा है. करोड़ों की लागत का माल बॉर्डर पर फंसा हुआ है और भुगतान भी अटक गया है. त्योहारी सीजन में फिरोजाबाद के कारोबारी नेपाल के बाजारों से बड़ी उम्मीदें लगाए बैठे थे, लेकिन वहां की हिंसा और तनाव ने कारोबार पर ब्रेक लगा दिया है. फिरोजाबाद से चूड़ियों से लदे 50 से ज्यादा ट्रक नेपाल रवाना हुए थे लेकिन अब ये सभी ट्रक सीमा पर फंसे पड़े हैं. कारोबारियों के मुताबिक इन ट्रकों में करीब 5 करोड़ रुपये का माल अटका है. वहीं पहले से भेजी गई खेप का 5 करोड़ रुपये का भुगतान भी अटका हुआ है. नेपाल के काठमांडू, पोखरा, नारायण घाट और भैरवा जैसे शहरों में फिरोजाबाद की चूड़ियों की जबरदस्त मांग रहती है. त्योहारों से पहले की गई सप्लाई अब ट्रांसपोर्ट कंपनियों और कारोबारियों की चिंता बढ़ा रही है. आपको बता दें कि नेपाल में सोशल मीडिया पर पाबंदी और आंतरिक राजनीतिक संकट ने हालात और खराब कर दिए हैं. हालात जल्द नहीं सुधरे तो फिरोजाबाद के कांच उद्योग को बड़ा झटका लगना तय है. त्योहारी सीजन में कारोबार की रौनक बढ़ने के बजाय अब कारोबारियों पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं. फिरोजाबाद के कांच उद्योग पर नेपाल की अशांति का असर सीधा-सीधा दिख रहा है तो नेपाल की हिंसा का असर अब सीमापार भारत तक दिखाई देने लगा है. फ़िरोज़ाबाद का कांच उद्योग करोड़ों के नुकसान से जूझ रहा है. नेपाल से फिरोजाबाद आये चूड़ी व्यापारी कृष्णा गुप्ता कहते हैं कि नेपाल के भुटवल शहर में रहते हैं यहां हमारा ससुराल भी है. हम चूड़ियां खरीदने आए थे लेकिन अब हमें आर्डर भी कैंसिल करने पड़ रहे हैं जब तक माहौल शांत नही होता वहां व्यापार का कोई सिलसिला नही चलेगा.
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 13, 2025, 03:53 IST
Protest in Nepal: नेपाल हिंसा से भारतीय कांच उद्योग को भारी नुकसान, सीमा पर अटके सैकड़ों ट्रक #IndiaNews #National #GenZNepalProtest #GenZProtectInNepal #GenZProtestInNepal #GenZProtestNepal #GenZProtestsInNepal #GenzProtestInNepal #GenzProtestNepal #GenzProtestsInNepal #MassiveProtestInNepal #NepalGenZProtest #SubahSamachar