Jammu News: पंजाैड़ा में स्मार्ट मीटर का विरोध, सड़क पर उतरे लोग
संवाद न्यूज एजेंसीमिश्रीवाला। मढ़ विधानसभा क्षेत्र के पंजाैड़ा गांव में बिजली के स्मार्ट मीटर लगाने के विरोध में लोग वीरवार को सड़क पर उतर आए। ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर बिजली विभाग और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। लोगों ने स्मार्ट मीटर लगाने पर आपत्ति जताते हुए काम रुकवा दिया।लोगों का कहना है कि गांव सीमावर्ती है और बॉर्डर के बेहद पास है। गोलाबारी के दाैरान लोगों को परिवार सहित कई-कई हफ्ते घरों से दूर आश्रय लेना पड़ता है। उस दौरान हमारी फसलें बर्बाद होती हैं और मवेशी भी मारे जाते हैं। इससे नुकसान उठाना पड़ता है। प्रदर्शनकारियों ने बताया कि पहले से ही क्षेत्र पिछड़ा हुआ है। बच्चों के पास नौकरियां नहीं और गोलाबारी के दौरान होने वाले नुकसान से कमर टूट जाती है। घर का गुजारा करना और बच्चों को पढ़ाना भी मुश्किल होता है। इस पर अगर अब यहां स्मार्ट मीटर लग गए तो हम बिजली का बिल कैसे चुकाएंगे। विधायक सुरिंदर भगत भी मौके पर पहुंचे और उन्होंने लोगों को समझाकर शांत किया। विधायक ने बिजली विभाग के अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि बिना बातचीत और जानकारी दिए मीटर न लगाए जाएं। माैके पर पूर्व सरपंच शाम लाल शर्मा सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 28, 2025, 02:53 IST
Jammu News: पंजाैड़ा में स्मार्ट मीटर का विरोध, सड़क पर उतरे लोग #ProtestNews #SubahSamachar
