Manipur Protest Rallies: सरकारी बस से राज्य का नाम हटाने पर भड़के लोग; इंफाल में विरोध प्रदर्शन, दिखा जनाक्रोश

मणिपुर में एक सरकारी बस से राज्य का नाम हटाने की घटना ने बड़ा विवाद खड़ा कर दिया है। शुक्रवार शाम को इंफाल वेस्ट और इंफाल ईस्ट जिलों में इस घटना के खिलाफ लोगों ने जबरदस्त विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने "मणिपुर की अस्मिता के साथ खिलवाड़ बंद करो" जैसे नारों के साथ राज्यपाल भवन (राजभवन) की ओर मार्च करने की कोशिश की, लेकिन सुरक्षा बलों ने उन्हें रोक लिया। इतना ही नहीं,इंफाल ईस्ट के कोग्बा और लैमलोंग इलाकों में लोगों ने मानव श्रृंखला बनाकर भी विरोध जताया। राज्यव्यापी बंदी का एलान भी मामले मेंइंफाल ईस्ट के कोग्बा और लैमलोंग इलाकों में लोगों ने मानव श्रृंखलाएं बनाकर भी विरोध दर्ज कराया। साथ हीइस पूरे घटनाक्रम के खिलाफ मणिपुर की मेइती समुदाय की संस्था कोऑर्डिनेटिंग कमेटी ऑन मणिपुर इंटीग्रिटी (COCOMI) ने 48 घंटे की राज्यव्यापी बंदी का ऐलान किया है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: May 24, 2025, 03:29 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Manipur Protest Rallies: सरकारी बस से राज्य का नाम हटाने पर भड़के लोग; इंफाल में विरोध प्रदर्शन, दिखा जनाक्रोश #IndiaNews #National #ProtestInManipur #ImphalWest #ManipurState #Cocomi #Protesters #RajBhavan #StatewideBandh #SubahSamachar