Sonipat News: ओपीएस के लिए काली पट्टी बांधकर जताया विरोध
सोनीपत। रोहतक में होने वाले ओपीएस (पुरानी पेंशन नीति) तिरंगा मार्च को रद्द किए जाने पर विभिन्न विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों ने कार्यस्थल पर काली पट्टी बांधकर शांतिपूर्ण तरीके से विरोध जताया। प्रदेश मुख्य सलाहकार प्रमोद ईष्टकान ने कहा कि रोहतक प्रशासन के तानाशाही रवैये के चलते कर्मचारी वर्ग में रोष है। पेंशन बहाली संघर्ष समिति के आह्वान पर ओपीएस तिरंगा मार्च को लेकर पूरी तैयारी कर ली गई थी। पहले समिति को रोहतक प्रशासन की ओर से 8 सितंंबर को मार्च के लिए अनुमति प्रदान की गई थी, लेकिन कार्यक्रम से ठीक पहले देर रात अनुमति को वापस ले लिया गया। इस बारे में प्रदेश कार्यकारिणी ने प्रशासन से अनुमति के लिए आग्रह भी किया, लेकिन बिना किसी ठोस कारण अनुमति रद्द कर दी गई। पीबीएसएस के दोबारा विचार करने के आग्रह को भी नहीं माना गया। ऐसे में कर्मचारी वर्ग ने 9 से 11 सितंबर तक काली पट्टी बांधकर विरोध जताने का निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि कर्मचारियों का संघर्ष पुरानी पेंशन की बहाली तक जारी रहेगा। चुनाव में समस्त कर्मचारी व अधिकारी अपने परिवार व समस्त मित्रों के साथ केवल वोट फॉर ओपीएस के लिए वचनबद्ध हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 09, 2024, 19:10 IST
Sonipat News: ओपीएस के लिए काली पट्टी बांधकर जताया विरोध #SonipatNews #SubahSamachar