Jalandhar News: उम्मीदवारों की सूची जारी न होने पर धरना, सड़क जाम

समराला। जिला परिषद और ब्लॉक समिति चुनावों के लिए उम्मीदवारों की सूची जारी न होने से नाराज भाजपा और अकाली दल के समर्थकों ने शुक्रवार शाम एसडीएम कार्यालय के बाहर सड़क जाम कर धरना दिया। प्रदर्शन का नेतृत्व भाजपा नेता निशु शर्मा और अकाली नेता जसमेल सिंह बोंदली ने किया। करीब 15 मिनट बाद वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और स्थिति शांत कर प्रदर्शन समाप्त कराया। निशु शर्मा ने बताया कि प्रशासन ने 5 नवंबर को सूची जारी करने का आश्वासन दिया था, लेकिन शाम तक सूची प्रदर्शित न होने से कार्यकर्ता आक्रोशित हो गए। उन्होंने आरोप लगाया कि बीडीपीओ की ओर से उम्मीदवारों के खारिज पर्चों को लेकर विरोधाभासी जानकारी दी गई, जिससे रोष बढ़ा। अकाली नेता बोंदली ने भी सूची जारी न करने को निंदनीय बताया। बाद में दोनों नेताओं ने एसडीएम से मुलाकात की, जिन्होंने सूची शीघ्र जारी करने का आश्वासन दिया। संवाद

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 05, 2025, 17:50 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Jalandhar News: उम्मीदवारों की सूची जारी न होने पर धरना, सड़क जाम #ProtestsAndRoadBlockadesOverNon-releaseOfCandidateList #SubahSamachar