Kotdwar News: स्मार्ट मीटर के विरोध में धरना जारी

कोटद्वार। स्मार्ट मीटर के विरोध में लोगों ने सोमवार को 55वें दिन भी तहसील में धरना दिया। प्रदर्शनकारियों ने प्रदेश सरकार से क्षेत्र में लगे स्मार्ट मीटर हटवाने की मांग की। सोमवार को जौनपुर, इंदिरानगर आमपड़ाव, काशीरामपुर तल्ला समेत विभिन्न क्षेत्रों के लोगों ने तहसील में पार्षद रीता देवी की अगुवाई में नारेबाजी करते हुए धरना दिया। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि ऊर्जा निगम ने उपभोक्ताओं को विश्वास में लिए बगैर जबरन स्मार्ट मीटर लगा दिए। स्मार्ट मीटर लगने के बाद बिजली के बिल पहले की अपेक्षा कई गुना अधिक आ रहे हैं। इस दौरान आशाराम, परमानंद, जीतू, अमर सिंह, छोटे अहमद, पुष्कर सिंह, नीमा कुकरेती, जितेंद्र कोटनाला, जरीना, विशेष कुमार आदि शामिल रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 17, 2025, 16:19 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Kotdwar News: स्मार्ट मीटर के विरोध में धरना जारी #ProtestsContinueAgainstSmartMeters #SubahSamachar