RG Kar Case: कोलकाता हत्याकांड को लेकर 25 देशों में प्रदर्शन; 130 से अधिक शहरों से लगाई गई न्याय की गुहार

पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में महिला डॉक्टर की निर्मम हत्या को लेकर रविवार को भारतीय समुदाय के हजारों लोगों ने विरोध-प्रदर्शन किया। यह प्रदर्शन 25 देशों के 130 से अधिक शहरों में किया गया। वे पिछले महीने अस्पताल में प्रशिक्षु डॉक्टर के साथ हुए दुष्कर्म और हत्या मामले में न्याय की मांग कर रहे थे। जापान, ऑस्ट्रेलिया, ताइवान और सिंगापुर से शुरू हुए विरोध प्रदर्शन यूरोपीय देशों के कई शहरों तक पहुंचे। अमेरिका में 60 से ज्यादा जगहों पर भारतीय समुदाय के लोगों ने प्रदर्शन किया। दरअसल, 9 अगस्त को चेस्ट मेडिसिन की 31 वर्षीय स्नातकोत्तर छात्रा की हत्या के बाद भारत में बड़े स्तर पर विरोध प्रदर्शन हुए। बंगाल में डॉक्टर्स आज भी प्रदर्शन कर रहे हैं। इसी सिलसिले में दुनिया भर में मौजूद भारतीय समुदाय के लोगों ने पीड़िता के लिए न्याय की मांग की। स्वीडन की राजधानी स्टॉकहोम में हुए एक विरोध प्रदर्शन में मुख्य रूप से काले कपड़े पहने कई महिलाएं बंगाली में गाने गाते देखी गईं। उन्होंने अपराध के लिए जवाबदेही और भारतीय महिलाओं की सुरक्षा की मांग करते हुए तख्तियां लेकर प्रदर्शन किया। सभी सर्जेल्स टॉर्ग स्क्वायर में एकत्र हुईं। वैश्विक प्रदर्शन की आयोजक दीप्ति जैन ने बताया कि ड्यूटी पर तैनात एक युवा प्रशिक्षु डॉक्टर पर किए गए इस जघन्य अपराध की खबर ने हम सभी को स्तब्ध कर दिया है। इस निर्दयता, क्रूरता और मानव जीवन की उपेक्षा से हम सभी स्तब्ध हैं। ब्रिटिश नागरिक और कलकत्ता नेशनल मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल की पूर्व छात्रा दीप्ति ने पिछले महीने ब्रिटेन में महिला डॉक्टरों के विरोध प्रदर्शन का आयोजन किया था।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 09, 2024, 08:22 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
World International



RG Kar Case: कोलकाता हत्याकांड को लेकर 25 देशों में प्रदर्शन; 130 से अधिक शहरों से लगाई गई न्याय की गुहार #World #International #SubahSamachar