UP : काशी विश्वनाथ मंदिर में लागू हुआ प्रोटोकॉल, 27 दिन में 43.91 लाख भक्तों ने किए बाबा के दर्शन; जानें खास

पौष के महीने में शिव की नगरी में सावन की तरह ही श्रद्धालुओं की भीड़ है। दिसंबर के 27 दिन में ही 43.91 लाख श्रद्धालुओं ने बाबा विश्वनाथ के दर्शन किए हैं। दिसंबर के अंतिम सप्ताह में औसतन रोजाना 1.75 लाख से ज्यादा श्रद्धालु बाबा विश्वनाथ के दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं। पिछले चार साल के आंकड़ों से तुलना करें तो श्री काशी विश्वनाथ धाम में श्रद्धालुओं की संख्या में बढ़ोतरी हुई है। दिसंबर के अंतिम सप्ताह में श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए ही विश्वनाथ मंदिर प्रशासन ने पांच दिन पहले ही सावन के प्रोटोकॉल लागू कर दिए हैं। स्पर्श दर्शन बंद है। दैनिक पास निरस्त कर दिए गए हैं। इसलिए श्रद्धालुओं ने बाबा विश्वनाथ के झांकी दर्शन करके गर्भगृह के बाहर से ही जल अर्पित किए। श्रद्धालुओं के लिए प्रवेश द्वार से मंदिर चौक तक जिगजैग बैरिकेडिंग लगाई गई है। ऐसी ही बैरिकेडिंग सावन में लगाई गई थी। श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में शुक्रवार को 2.70 लाख श्रद्धालुओं ने बाबा विश्वनाथ के दर्शन किए। भोर में मंगला आरती से श्रद्धालुओं की कतार लगी, जो 12 घंटे से ज्यादा समय तक चलती रही। शाम छह बजे तक बांसफाटक के आगे तक श्रद्धालुओं की कतार लगी रही। सुबह 10 बजे से शाम छह बजे तक श्रद्धालुओं की भीड़ सबसे ज्यादा रही। काशी विश्वनाथ मंदिर की ओर जाने वाली गलियां श्रद्धालुओं से भरी रहीं। गंगा द्वार की तरफ श्रद्धालुओं का रेला देखने को मिला।विश्वनाथ मंदिर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी विश्वभूषण मिश्र ने बताया कि श्रद्धालुओं की संख्या को देखते हुए ही मंदिर परिसर और धाम क्षेत्र में सभी जरूरी इंतजाम किए गए हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 28, 2024, 17:15 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




UP : काशी विश्वनाथ मंदिर में लागू हुआ प्रोटोकॉल, 27 दिन में 43.91 लाख भक्तों ने किए बाबा के दर्शन; जानें खास #CityStates #Varanasi #KashiVishwanathTemple #NewYear #Savana #SubahSamachar