Tehri News: स्कूलों में बनी एंटी ड्रग्स कमेटी की रिपोर्ट कराएं उपलब्ध

नशा मुक्ति के लिए एसडीएम ने पुलिस, स्वास्थ्य, खाद्य सुरक्षा विभाग के साथ की बैठकनई टिहरी। नशा मुक्ति को लेकर एडीएम अवधेश कुमार सिंह ने पुलिस, स्वास्थ्य, खाद्य सुरक्षा विभाग व स्वयंसेवी संगठनों की बैठक ली। उन्होंने शिक्षा विभाग को विद्यालयों में बनी एंटी ड्रग्स कमेटी की मासिक रिपोर्ट पुलिस को उपलब्ध कराने, पुलिस को होटल, रेस्टोरेंट में मासिक छापेमारी करनी चाहिए। समाज कल्याण विभाग को ग्राम पंचायतों में प्रचार वैन के माध्यम से जागरूकता बढ़ाने, नशीली सामग्री की मांग और सप्लाई की चेन तोड़ने के लिए स्थान चिह्नित कर कार्रवाई करने को कहा। पुलिस उपाधीक्षक ओशिन जोशी ने बताया कि अक्तूबर में अब तक पुलिस ने नशे की तस्करी पर अंकुश लगाने को एनडीपीएस एक्ट में चार अभियोगों में चार गिरफ्तारी कर 419.86 ग्राम चरस, 219.26 ग्राम स्मैक बरामद की। ड्रग इंस्पेक्टर ऋषभ धामा ने बताया कि सितंबर में मेडिकल स्टोरों में 13 संयुक्त निरीक्षण के दौरान कफ सिरप के 18 सैंपल लिए गए। एक मेडिकल स्टोर में सीसीटीवी कैमरा नहीं लगे होने के कारण नोटिस जारी किया गया। रॉड्स संस्था की काउंसलर रंजिता थपलियाल ने बताया कि चार नशा मुक्त शादियां की गई। 102 लोगों को नशा मुक्ति की शपथ दिलाकर हनुमान चालीसा बांटी। सहायक समाज कल्याण अधिकारी मयंक थपलियाल ने बताया कि टिहरी में नशा मुक्ति केंद्र बनाने का प्रस्ताव शासन को भेजा गया है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 26, 2025, 18:03 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Tehri News: स्कूलों में बनी एंटी ड्रग्स कमेटी की रिपोर्ट कराएं उपलब्ध #ProvideReportsOfAnti-drugsCommitteesFormedInSchools #SubahSamachar