वित्तीय उत्पादों, वित्तीय समावेशन के बारे में जानकारी दी

लावड़। खरदौनी गांव स्थित एक फार्म हाउस में बृहस्पतिवार को एसबीआई की लावड़ शाखा के तत्वावधान में वित्तीय साक्षरता समावेशन शिविर का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि दिल्ली सर्किल के नेटवर्क 3 के महाप्रबंधक एसवीएस नागेंद्र कुमार, मेरठ अंचल उप महा प्रबंधक प्रशांत बरियार रहे। मुख्य अतिथियों ने दीप जलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। अतिथियों व क्षेत्र के कई ग्राम प्रधानों को बैंक अधिकारियों ने सम्मानित किया। प्रशांत बरियार ने शिविर में वित्तीय उत्पादों, वित्तीय समावेशन के बारे में जानकारी दी। नागेंद्र कुमार ने उपभोक्ताओं को प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन योजना, खाते की री केवाईसी, साइबर फ्रॉड आदि के बारे में जानकारी दी। महिला सशक्तीकरण के अंतर्गत समूह सखियों को सम्मानित किया गया। सरोज देवी को उनके पति की मृत्यु पर बीमा का लाभ देते हुए दो लाख का चेक सौंपा गया। भराला निवासी प्रदीप शर्मा ने एक सप्ताह के भीतर 20 लाख की बीमा धनराशि मिलने पर अधिकारियों का धन्यवाद ज्ञापित किया। इस दौरान रचना सरोया, रामवीर सिंह, सचिन राठी, मीतू ढाका, वंदना सागर, किरणपाल, प्रियंका, सुनील, मोहन सैनी, शुएब रजा आदि मौजूद रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 04, 2025, 18:33 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




वित्तीय उत्पादों, वित्तीय समावेशन के बारे में जानकारी दी #ProvidedInformationOnFinancialProducts #FinancialInclusion #SubahSamachar