भविष्य निधि के सदस्यों को सेवाएं गुणवत्ता के साथ मिले : गिरीश चंद्र आर्य

गुरुग्राम। ईपीएफओ के केंद्रीय न्यासी बोर्ड के सदस्य गिरीश चंद्र आर्य ने ईपीएफओ रीजनल ऑफिस गुरुग्राम (ईस्ट एवं वेस्ट) का दौरा किया। उनके साथ सेक्रेटरी जनरल राकेश कुमार सिंह भी मौजूद रहे। आर्य नेे कहा कि भविष्य निधि सदस्यों को सेवाएं तत्परता से मिलना चाहिए। रीजनल पीएफ कमिश्नर अशोक कुमार एवं प्रमोद सिंह ने आर्य का स्वागत किया। वहीं, यूनियन की ओर से एआईईपीएफईएस गुरुग्राम यूनिट के अध्यक्ष सोनू सिंगला एवं सचिव सुरेश सिवाच ने उनका अभिनंदन किया। गिरीश चंद्र आर्य ने कार्यालय का निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों व कर्मचारियों को भविष्य निधि सदस्यों को दी जाने वाली सेवाओं में तत्परता व गुणवत्ता की सराहना की एवं इन्हें बनाए रखने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने कर्मचारियों व सदस्यों के हितों से जुड़े मुद्दों एवं सेवाओं में सुधार पर विस्तार से चर्चा की एवं उनसे सुझाव में भी जाने। आर्य ने आश्वासन दिया कि इन सुझावों को उचित मंच पर उठाया जाएगा ताकि संगठन और सदस्यों को बेहतर सुविधा मिल सके। ब्यूरो

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 27, 2025, 19:57 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




भविष्य निधि के सदस्यों को सेवाएं गुणवत्ता के साथ मिले : गिरीश चंद्र आर्य #ProvidentFundMembersShouldGetQualityServices:GirishChandraArya #SubahSamachar