राजपुरा में भीषण हादसा: PRTC बस और कई गाड़ियों में टक्कर, वाहनों के उड़े परखच्चे, कई घायल, मची चीख-पुकार
पटियाला के राजपुरा में घनी धुंध की वजह से बड़ा हादसा हुआ है। रविवार सुबह राजपुरा के गांव चमारू के पास घनी धुंध और सड़क के बीच खड़े एक खराब कैंटर के कारण कई वाहनों में टक्कर हो गई। इस हादसे में पीआरटीसी बस समेत करीब 5 से 6 गाड़ियां आपस में टकरा गईं। मौके पर मौजूद लोगों के अनुसार, वहां चीख-पुकार मच गई और वाहनों के परखच्चे उड़ गए। हादसा इतना भयानक था कि बस ड्राइवर समेत लगभग 12 सवारियां गंभीर रूप से घायल हो गईं, जिनमें से एक की हालत नाजुक होने के कारण उसे पटियाला रेफर कर दिया गया है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 18, 2026, 12:35 IST
राजपुरा में भीषण हादसा: PRTC बस और कई गाड़ियों में टक्कर, वाहनों के उड़े परखच्चे, कई घायल, मची चीख-पुकार #CityStates #Patiala #Chandigarh-punjab #Accident #PrtcBus #Punjab #SubahSamachar
