PSL 2025: पाकिस्तान की अक्ल आई ठिकाने! हॉक आई-DRS के बिना हो रहे हैं पीएसएल के बाकी मैच, भारत-PAK तनाव है वजह
पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) के बाकी बचे मैच हॉक आई और डीआरएस तकनीक के बिना आयोजित किए जा रहे हैं। दरअसल, भारत पाकिस्तान तनाव के कारण पीएसएल को सात मई को स्थगित किया गया था। इसके बाद इस लीग की 17 मई को दोबारा शुरुआत हुई और बाकी बचे आठ मैच खेले जा रहे हैं। आठ में से छह मैच खेले जा चुके हैं और ये सभी मैच हॉक आई और डीआरएस के बिना हुए हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: May 23, 2025, 09:02 IST
PSL 2025: पाकिस्तान की अक्ल आई ठिकाने! हॉक आई-DRS के बिना हो रहे हैं पीएसएल के बाकी मैच, भारत-PAK तनाव है वजह #CricketNews #International #Psl2025 #RemainingMatches #Psl #AreBeingPlayed #WithoutHawkEye #WithoutDrs #IndiaPakistanTension #PakistanSuperLeague #SubahSamachar