साइको किलर पूनम: बेटे से सुंदर बच्चियों को मार डालती, एक बेटा मारकर दूसरे लड़के से भी करने लगी तुलना; खुले राज
हरियाणा के पानीपत में साइको किलिंग से जुड़े मामले में एक के बाद एक सनसनीखेज खुलासे हो रहे हैं। साइको किलर पूनम ने पुलिस पूछताछ में बताया कि उसेखुद नहीं पता कि सुंदर बच्ची देखकर उसे गुस्सा क्यों आता है। शादी से पहले ऐसा नहीं था। उसकी शादी 2019 में हुई थी। एक साल बाद बेटा (शुभम) पैदा हुआ। वह किसी भी बच्ची को देखकर उसकी तुलना अपने बेटे से करती थी। कोई बच्ची बेटे से ज्यादा सुंदर दिखती तो गुस्सा आता। जनवरी 2023 में ननद पिंकी की बेटी इशिका की हत्या के बाद उसने हत्या करने का सिलसिला सा शुरू कर दिया। इशिका को मारते हुए उसके पहले बेटे शुभम ने देख लिया था, तो पूनम ने उसकी भी जान ले ली। इसके बाद वह दूसरे बेटे से बच्चियों की सुंदरता की तुलना करने लगी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 03, 2025, 22:55 IST
साइको किलर पूनम: बेटे से सुंदर बच्चियों को मार डालती, एक बेटा मारकर दूसरे लड़के से भी करने लगी तुलना; खुले राज #CityStates #Panipat #PsychoKillerPoonam #PsychoKiller #HaryanaPolice #SubahSamachar
