UGC: यूजीसी का एलान, अब छात्र हेल्थ और साइंस से जुड़े कोर्सेज नहीं पढ़ पाएंगे ऑनलाइन; कॉलेजों को मिले निर्देश
UGC Guidelines 2025: विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) ने सभी उच्च शिक्षण संस्थानों को निर्देश दिए हैं कि वे साल 2025 से स्वास्थ्य सेवा, मनोविज्ञान, पोषण और इससे जुड़े विषयों के कोर्स ऑनलाइन या डिस्टेंस मोड में न चलाएं।यह रोक एनसीएएचपी एक्ट, 2021 के तहत लागू होगी। इसमें मनोविज्ञान, माइक्रोबायोलॉजी, फूड एंड न्यूट्रिशन, बायोटेक्नोलॉजी, क्लिनिकल न्यूट्रिशन और डाइटेटिक्स जैसे कोर्स शामिल हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 24, 2025, 13:23 IST
UGC: यूजीसी का एलान, अब छात्र हेल्थ और साइंस से जुड़े कोर्सेज नहीं पढ़ पाएंगे ऑनलाइन; कॉलेजों को मिले निर्देश #Education #National #Ugc #SubahSamachar