Delhi News: आईपीयू ने एलएलएम आधारित बनाया पाठ्यक्रम, प्रोग्राम से की शुरूआत

-आईपीयू एलएलएम पावर्ड पाठ्यक्रम शुरू करने वाला पहला विश्वविद्यालय बना -रटने वाली कक्षाओं से मुक्त होंगे छात्र, नवाचार और गहरी जिज्ञासा आधारित बातचीत को बढ़ावा मिलेगाअमर उजाला ब्यूरोनई दिल्ली। गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय (आईपीयू) में पढ़ाई अब एआई आधारित इंटरैक्टिव तरीके से होगी। आईपीयू ने अपने सभी पाठ्यक्रमों को लार्ज लैंग्वेज मॉडल (एलएलएम) आधारित बनाया है। इस तरह से आईपीयू एलएलएम पावर्ड पाठ्यक्रम शुरू करने वाला पहला विश्वविद्यालय बन गया है। एलएलएम छात्रों को रटने वाली कक्षाओं से मुक्त करेगा, नवाचार और गहरी जिज्ञासा आधारित बातचीत को बढ़ावा देगा। विश्वविद्यालय के कुलपति पद्मश्री प्रो. डॉ. महेश वर्मा ने कहा, एलएलएम का अर्थ केवल वृहद भाषा मॉडल ही नहीं बल्कि आजीवन शिक्षण मॉडल भी है। हम एक ऐसी शिक्षा प्रणाली का निर्माण कर रहे हैं जो जीवंत, संवादात्मक और हर छात्र के लिए कभी भी, कहीं भी सुलभ हो। कुलपति की ओर से सभी पाठ्यक्रमों को एलएलएम सक्षम बनाने की घोषणा एआईसीटीई के अध्यक्ष प्रो टीजी सीताराम की उपस्थिति में की। प्रो. सीताराम ने इसे ऐतिहासिक उपलब्धि बताया। उन्होंने कहा कि कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) अब भविष्य का विषय नहीं रह गया है, यह आज की शिक्षा का आधार है। एआई न केवल छात्रों को नौकरियों के लिए तैयार करेगा, बल्कि उन्हें रचनाकार, नवप्रवर्तक बनने के लिए भी सशक्त बनाएगा। अंतरराष्ट्रीय वित्त पाठ्यक्रम से एलएलएम संचालित पाठ्यक्रम की शुरुआत की गई है। जिसे जल्द ही पाठ्यक्रमों में लागू किया जाएगा। कुलपति ने उदाहरण देते हुए कहा, कल्पना कीजिए कि एक नया छात्र अपने फ़ोन पर पूछ रहा है, अंतरराष्ट्रीय वित्त प्रबंधन का पाठ्यक्रम क्या है, कुछ ही सेकंड में उसे पूरी संरचना मिल जाती है। अब छात्र आदेश दे सकेंगे कि आईपीयू मुझे एक व्यावसायिक प्रस्ताव तैयार करने, आपत्तियां तैयार करने या एक अंतरराष्ट्रीय वित्त फर्म स्थापित करने में मदद करें।पाठ्यक्रम डिज़ाइन करने वाले प्रो गगन शर्मा ने कहा, छात्र अब किसी भी रूप में प्रश्न पूछ सकते हैं, छोटे, लंबे या यहां तक कि बातचीत के रूप में भी और सटीक, प्रासंगिक उत्तर प्राप्त कर सकते हैं। इस प्रणाली को चौबीसों घंटे उपलब्ध शिक्षार्थी केंद्रित दृष्टिकोण में शिक्षण को बढ़ाने और पूरक बनाने के लिए डिजाइन किया जा रहा है। सभी पाठ्यक्रमों को 100 फीसदी एलएलएम आधारित शिक्षा में बदलकर आईपीयू खुद को भारत की एआई संचालित शिक्षा क्रांति के अग्रदूत के रूप में स्थापित कर रहा है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 02, 2025, 19:27 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Delhi News: आईपीयू ने एलएलएम आधारित बनाया पाठ्यक्रम, प्रोग्राम से की शुरूआत #PUMadeTheCourseBasedOnLLM #StartedWithTheProgram #SubahSamachar