Mandi News: वार्ड नंबर चार के डेंटल कॉलेज के पास पुल गिरने के बाद जनता में गुस्सा
सुंदरनगर (मंडी)। सुंदरनगर नगर परिषद के सबसे बड़ा वार्ड चार एक बार फिर सुर्खियों में है। बीते मंगलवार को डेंटल कॉलेज के पास बने पुल का एक हिस्सा ढहने के बाद अब लोगों में नगर परिषद के प्रति गुस्सा है। स्थानीय निवासी विमल, तेज सिंह, घनश्याम ने बताया कि पुल को गिरे दो दिन हो गए मगर सुध लेने अभी तक नगर परिषद से कोई नहीं आया। बात सिर्फ पुल की ही नहीं, वर्ष 2023 में इसी डेंटल कॉलेज के आसपास जितने भी रास्ते बने, सब तीन माह में धराशायी हो गए। उन्होंने आरोप लगाया कि यहां घटिया सामग्री इस्तेमाल में लाई गई है। पुल के नीचे बहता नाला भी गंदगी से भरा हुआ है। पुल 2023 में भी क्षतिग्रस्त हो गया था। उस समय भी लीपापोती कर इस पुल को जैसे तैसे खड़ा तो कर दिया मगर मंगलवार को उसका एक हिस्सा भी जवाब दे गया। इस बारे वार्ड पार्षद शिव सिंह सेन ने बताया कि उन्होंने स्वयं वार्ड में हो रहे निर्माण कार्यों की समीक्षा कर नगर परिषद के हाउस की हर बैठक में घटिया निर्माण को लेकर सवाल उठाए। पिछले दिनों उनके वार्ड में इस तरह का एक निर्माणाधीन डंगा गिर गया था। वार्ड में ड्रेनेज को लेकर कई बार लिखित और मौखिक रूप से शिकायत की, मगर कार्रवाई के नाम पर कुछ भी नहीं हुआ है।डीसी मंडी से करेंगे जांच की मांगलोगों का कहना है कि नगर परिषद सुंदरनगर अगर ईमानदारी से इस वार्ड में पैसा खर्चती तो शायद हादसे नहीं होते। इसी वार्ड में कहीं निर्माणाधीन डंगे गिर जाते हैं। बने बनाए रास्ते तीन महीने में ही उखड़ जाते हैं। शिकायत करने पर भी कोई सुनवाई नगर परिषद नहीं करती है। इसीलिए अब डीसी मंडी को पूरे वार्ड के कामों पर जांच करने के लिए शिकायत पत्र सौंपा जाएगा। इस वार्ड से टैक्स ए क्लास का लिया जाता है और सुविधाएं सी क्लास की मिलती हैं।वार्ड चार में गिरे पुल के मामले की जांच करवाई जाएगी। इसके अलावा वार्ड में जिन भी कामों पर सवाल उठे हैं, उनका भी समाधान किया जाएगा।-ललित कुमार, कार्यकारी अधिकारी, नगर परिषद सुंदरनगर।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 19, 2025, 23:27 IST
Mandi News: वार्ड नंबर चार के डेंटल कॉलेज के पास पुल गिरने के बाद जनता में गुस्सा #MandiNews #MandiTodayNews #MandiUpdate #News #Breaking #SubahSamachar
