डीएम कार्यालय के घेराव के लिए किया जनसंपर्क
माछरा। किसान मजदूर संगठन के कार्यकर्ताओं ने 4 सितंबर को जिलाधिकारी कार्यालय का घेराव को सफल बनाने के लिए जनसंपर्क किया।संगठन के युवा विंग के जिलाध्यक्ष अंशुल तोमर पचगांव ने बताया कि किसानों की विभिन्न मांगों को लेकर 4 सितंबर को जिलाधिकारी का घेराव कर ज्ञापन देंगे, जिससे किसानों की समस्याओं का समाधान किया जा सके। मंगलवार को समयपुर, मुंडाली, पचगांव, सिसौली आदि गांवों में बैठक कर अधिक से अधिक लोगों के पहुंचने का आह्वान किया। गांव समयपुर की बैठक में जिलाध्यक्ष अंशुल तोमर द्वारा विनोद तोमर समयपुर काे युवा विंग का रजपुरा ब्लॉक का अध्यक्ष तथा सतेंद्र तोमर को युवा विंग रजपुरा ब्लॉक का सचिव नियुक्त किया गया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 02, 2025, 21:55 IST
डीएम कार्यालय के घेराव के लिए किया जनसंपर्क #PublicRelationsWereDoneForTheSiegeOfDMOffice #SubahSamachar